अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने के कारण मानसिक अवसाद में आकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के बेटे ने बताया कि उनकी बहन की शादी 2016 में हुई थी. शादी के बाद से ही बहन के ससुराल वाले उन्हें दहेज के लिए परेशान करते थे. 2 साल बाद जब उनकी बहन गर्भवती हुई तब भी उनके ससुराल वालों ने उनके साथ मारपीट की जिससे उनका गर्भपात हो गया.
भाई ने बताया कि इसके बाद ससुराल वालों ने बहन को हमारे घर लाकर छोड़ दिया और 10 लाख रुपए देने पर ही ससुराल वापस ले जाने की धमकी दी. भाई ने बताया कि इसके बाद से पिता तनाव में कहने लगे थे और फिर अवसाद में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली.
भाई ने बताया कि एक महीने पहले आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था. ससुराल पक्ष की तरफ से बराबर मिल रही धमकियों की वजह से उनके गंभीर मानसिक अवसाद का शिकार हो गए और उन्होंने बीती रात आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: जोधपुर में 1265 नए कोरोना मरीज मिले, 39 CRPF के जवान भी आए चपेट में
मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपने दामाद और उसके परिवार पर अपनी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई.