अजमेर. शहर की दरगाह थाना पुलिस ने ताश पत्ती के जरिए जुआ खेलते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हेमराज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लाखन कोटडी संचेती भवन के नजदीक अलग-अलग स्थानों पर ताश पत्ती के माध्यम से जुआ खेल रहे जुआरियों के ठिकाने पर दबिश दी गई.
यहां से 6 आरोपियों को मौके पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की दबिश से जुआरियों में हड़कंप मच गया. पुलिस के हत्थे चढ़े जुआरियों की मौके पर पुलिस ने तलाशी ली. इस दौरान तलाशी में जुआरियों के पास से 18 हजार रुपये बरामद किये गए है.
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा टलाः डब्बों को पटरी पर छोड़ दौड़ी अहमदाबाद-अजमेर इंटरसिटी एक्सप्रेस
वहीं मोबाइल और अन्य सामान भी जब्त किये गए है. अजमेर में नशे के बाद जुए के जद में हजारों लोग फंसे हुए है. यहां जुए का अवैध कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है. हालांकि पुलिस जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. लेकिन बाद में फिर से जुए के ठिकाने आबाद हो जाते हैं. गिरफ्तार सभी जुआरियों को शुक्रवार को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.