नसीराबाद (अजमेर). जिले के नसीराबाद में पिछले माह कस्बे के लोगों के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया गया था. गहलोत सरकार की महत्वपूर्ण योजना जिससे कि लोगों को ₹8 में पोष्टिक और ताजा खाना गुणवत्ता के अनुसार मिले. लेकिन इंदिरा रसोई के खुलने के कुछ दिन बाद ही खाने की गुणवत्ता की शिकायतें मिलने लगी. जिसको लेकर नगर पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल सहित अन्य पार्षदों ने इंदिरा रसोईघर का निरीक्षण किया.
नगर पालिका अध्यक्ष शारदा मित्तलवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई. ठेकेदार की ओर से दिया जा रहा खाना निर्धारित गुणवत्ता के मापदंड के अनुसार नहीं पाया गया और सफाई व्यवस्था भी माकूल नहीं थी. रसोई की भी व्यवस्था नहीं की गई, खाना ठंडा और कम मात्रा में दिया जाना भी सामने आया.
पढ़ें- CM गहलोत ने अजमेर दरगाह में भिजवाई चादर, अमन-चैन और खुशहाली की मांगी दुआ
सफाई व्यवस्था भी चौपट पाई गई निरीक्षण के दौरान उक्त रसोई घर का संचालन मात्र एक व्यक्ति की ओर से किया जा रहा था. ठेकेदार की ओर से दिया जा रहा खाना सरकार के निर्देशानुसार निर्धारित मापदंडों के अनुरूप पूर्ण नहीं होने के कारण अधिशाषी अधिकारी को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान पार्षद सुभाष सांखला, पार्षद पूनम सोनगरा, पार्षद भगवानदास आदि पार्षद मौजूद थे.