ब्यावर (अजमेर). देश में शनिवार से शुरू हुए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का आगाज शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भी किया गया. इस दौरान एकेएच में पूर्व में पूर्ण की गई तैयारियों के साथ टीकाकरण शुरू किया गया. एकेएच में सबसे पहले अस्पताल पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव को टीका लगाकर अभियान की शुरूआत की गई.
वैक्सीनेटर आशा तंवर, हेमलता सौलंकी और पूनम यादव ने डॉ. श्रीवास्तव को टीका लगाया. टीका लगाने के बाद पीएमओ टीकाकरण सेंटर में बनाए गए पोस्ट वैटिंग रूम में चले गए. इस दौरान वे करीब आधा घंटे तक वहां रहे. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने अच्छा फील किया और उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशाानी नहीं हुई.
शनिवार को टीकाकरण शुरू करने से पहले मौके पर उपखंड अधिकारी, चिकित्साकर्मियों और अन्य ने टीवी पर प्रसारित देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना. इस दौरान तहसीलदार प्रदीप मालवीय, गुंजन मोतियानी सहित अन्य उपस्थित थे.
पीएमओ का टीकाकरण होने के बाद अस्पताल के अरूण कुमार और अशोक कुमार सौलंकी को टीका लगाया गया. शनिवार को अस्पताल में शुरू हुए टीकाकरण अभियान के लिए सभी प्रकार की तैयारियां की गई. इस दौरान पंजीकृत लोगों के बैठने के लिए नगर परिषद की ओर से कॉटेज वार्ड के प्रवेश द्वार पर छाया के लिए टेंट और बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई. अपनी बारी आते ही संबंधित व्यक्ति को टीके के लिए बुलाया गया और कक्ष में जाने के बाद टीका लगाकर उसे पोस्ट वैटिंग रूम में भेज दिया गया.
शनिवार सुबह शुरू हुए टीकाकरण के प्रथम चरण में पहले दिन एक सौ लोगों का टीकाकरण किया गया. टीकाकरण के दौरान सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पूर्णतया पालना की गई. शहर में कोरोना संक्रमण के बाद तैयार वैक्सीन का पहला टीका लगवाने के बाद पीएमओ डॉ. आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. टीका लगवाने के बाद उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई है.
पढे़ं- दौसा रिश्वतखोरी प्रकरण: FSL रिपोर्ट आने के बाद IPS मनीष अग्रवाल को किया जा सकता है गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए जरूरी है कि प्रत्येक व्यक्ति टीका लगवाएं. टीके को लेकर किसी प्रकार के संशय को लेकर उन्होंने कहा कि यह वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित और फायदेमंद है. पीएमओ ने बताया कि अस्पताल में प्रथम चरण में चिकित्साकर्मियों को और बाद पंजीयकृत लोगों को टीका लगाया जाएगा.