ETV Bharat / state

नसीराबाद में बिंदोली निकालने के दौरान विवाद, दो जनों को किया गिरफ्तार - Nasirabad Police

नसीराबाद में बिंदोरी निकालने (bindori of dalit groom) के दौरान विवाद हो गया था. दूल्हे के पिता ने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट और ​जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Dalit marriage in Nasirabad
नसीराबाद में बिंदोली
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 3:45 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना इलाके के भगवानपुरा गांव में रात में दलित समाज के यहां शादी में (Dalit marriage in Nasirabad) दूल्हे की बिंदोरी (bindori of dalit groom) निकालने के दौरान उपजे विवाद में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है.

रामरतन पुत्र छगना ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है कि उसके पुत्र बहादुर की शादी में बिंदोरी निकाली जा रही थी. जब बिंदोरी घर से आगे निकली तो गांव के बाबूलाल, रामप्रसाद, रामेश्वर, ओम प्रकाश, विक्रम, पवन कैलाशी, लाली, अनीता, रीना, कंचन सहित अन्य ने बिंदोरी पर लाठिया बरसाईं. मारपीट करने लगे और जाति-सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया.

पढ़ें: Black marketing of Urea in Dholpur: किसानों ने विक्रेता पर लगाया मारपीट का आरोप

सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर मामला शांत कराते हुए सुबह पुनः बिंदोरी निकलवाई. बताया जाता है कि नसीराबाद में बिंदोरी निकालने के दौरान विवाद होने की मुख्य वजह यह थी कि जो परिवार बिंदोरी निकलने का विरोध कर रहा था उसके यहां किसी की मौत पर सभा हो रही थी और इसी दौरान बिंदोरी में डीजे साउंड बज रहा था जिसका विरोध किए जाने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया.

नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना इलाके के भगवानपुरा गांव में रात में दलित समाज के यहां शादी में (Dalit marriage in Nasirabad) दूल्हे की बिंदोरी (bindori of dalit groom) निकालने के दौरान उपजे विवाद में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है.

रामरतन पुत्र छगना ने सदर थाने में रिपोर्ट दी है कि उसके पुत्र बहादुर की शादी में बिंदोरी निकाली जा रही थी. जब बिंदोरी घर से आगे निकली तो गांव के बाबूलाल, रामप्रसाद, रामेश्वर, ओम प्रकाश, विक्रम, पवन कैलाशी, लाली, अनीता, रीना, कंचन सहित अन्य ने बिंदोरी पर लाठिया बरसाईं. मारपीट करने लगे और जाति-सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया.

पढ़ें: Black marketing of Urea in Dholpur: किसानों ने विक्रेता पर लगाया मारपीट का आरोप

सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दो जनों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश कर मामला शांत कराते हुए सुबह पुनः बिंदोरी निकलवाई. बताया जाता है कि नसीराबाद में बिंदोरी निकालने के दौरान विवाद होने की मुख्य वजह यह थी कि जो परिवार बिंदोरी निकलने का विरोध कर रहा था उसके यहां किसी की मौत पर सभा हो रही थी और इसी दौरान बिंदोरी में डीजे साउंड बज रहा था जिसका विरोध किए जाने पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.