ETV Bharat / state

अजमेर के केकड़ी में बिजली बिलों में बढ़ोतरी पर उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन - राजस्थान न्यूज

लॉकडाउन के बाद से जहां सामान्य जन जीवन अस्त व्यस्त है तो वहीं अजमेर के केकड़ी में विद्युत विभाग की ओर से बिजली बिलों में स्थाई शुल्क के नाम पर बढ़ोतरी कर दी गई, जिसका उपभोक्ताओं ने जमकर विरोध किया.

rajasthan news, विद्युत विभाग अजमेर
उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:28 PM IST

केकड़ी (अजमेर). कस्बे में सोमवार को बिजली बिलों में स्थाई शुल्क के नाम पर बढ़ोतरी के बाद उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि केकड़ी सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इस बार बिजली विभाग की ओर से बिलों में स्थाई शुल्क सहित अन्य शुल्क के नाम पर बेतहाशा बढ़ोतरी की है. इसके विरोध में सोमवार को उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार बंसल का घेराव किया.

उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

उपभोक्ताओं ने कहा कि इस बार बिजली विभाग की ओर से बिजली के बिलों में कई तरह के सरचार्ज जोड़कर बढ़ी हुई, राशि से उपभोक्ताओं के बिलों में दर्शायी गई है. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा आमजन को लॉकडाउन के दौरान बिजली के बिलों में छूट तो नहीं दी गई. लेकिन बिजली कंपनियों की ओर से आमजन पर बिलों में राशि बढ़ाकर अतिरिक्त आर्थिक भार डाल दिया है.

पढ़ें- अजमेर: केकड़ी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सख्त

उपभोक्तओं ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनियों द्वारा बिलों में स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी के साथ-साथ अन्य शुल्क भी जोड़ दिए गए हैं. जिससे अबकी बार बिल औसतन बिल से करीब 3 गुना 4 गुना अधिक राशि के साथ आए हैं.

बढ़े हुए राशि के बिजली बिल लेकर पिछले कई दिनों से सैकड़ों उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे. लेकिन उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की ओर से संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया जा रहा था. जिससे आक्रोशित बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव कर जमकर खरी खोटी सुनाई. इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली के बिलों में राहत देने की मांग की है.

केकड़ी (अजमेर). कस्बे में सोमवार को बिजली बिलों में स्थाई शुल्क के नाम पर बढ़ोतरी के बाद उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

बता दें कि केकड़ी सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इस बार बिजली विभाग की ओर से बिलों में स्थाई शुल्क सहित अन्य शुल्क के नाम पर बेतहाशा बढ़ोतरी की है. इसके विरोध में सोमवार को उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता सुनील कुमार बंसल का घेराव किया.

उपभोक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

उपभोक्ताओं ने कहा कि इस बार बिजली विभाग की ओर से बिजली के बिलों में कई तरह के सरचार्ज जोड़कर बढ़ी हुई, राशि से उपभोक्ताओं के बिलों में दर्शायी गई है. उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा आमजन को लॉकडाउन के दौरान बिजली के बिलों में छूट तो नहीं दी गई. लेकिन बिजली कंपनियों की ओर से आमजन पर बिलों में राशि बढ़ाकर अतिरिक्त आर्थिक भार डाल दिया है.

पढ़ें- अजमेर: केकड़ी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन सख्त

उपभोक्तओं ने आरोप लगाया कि बिजली कंपनियों द्वारा बिलों में स्थाई शुल्क में बढ़ोतरी के साथ-साथ अन्य शुल्क भी जोड़ दिए गए हैं. जिससे अबकी बार बिल औसतन बिल से करीब 3 गुना 4 गुना अधिक राशि के साथ आए हैं.

बढ़े हुए राशि के बिजली बिल लेकर पिछले कई दिनों से सैकड़ों उपभोक्ता बिजली विभाग के कार्यालयों के चक्कर लगा रहे थे. लेकिन उपभोक्ताओं को बिजली विभाग की ओर से संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं दिया जा रहा था. जिससे आक्रोशित बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों का घेराव कर जमकर खरी खोटी सुनाई. इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली के बिलों में राहत देने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.