अजमेर. मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेसियों ने गुरुवार को अजमेर में जमकर प्रदर्शन किया. सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले में कांग्रेसी 11 बजे ही लामबंद हो गए. लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल के डेढ़ घंटे देरी से पहुंचने की वजह से कांग्रेसियों को प्रदर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा. वहींं, प्रदर्शन के दौरान अजमेर प्रभारी और खान एंव गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया मौजूद नहीं रहे.
अजमेर शहर और देहात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को 11 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले में एकत्रित होने के लिए आमंत्रित किया गया था. शहर और देहात कांग्रेस के कार्यकर्ता 11 बजे डाक बंगले में लामबंद हो गए. लेकिन उन्हें डेढ़ घंटे प्रदर्शन के लिए इंतजार करना पड़ा.
जयपुर से रवाना हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे. करीब 12:30 बजे विवेक बंसल के पहुंचने के बाद कांग्रेसी जुलूस के रूप में मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके बाद कांग्रेसी नेताओं ने जिला कलेक्टर विष्णु शर्मा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ेंः 'क्रिकेट फेस्ट इंडिया' का हुआ आगाज, गांव-ढाणी के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
प्रदर्शन में शामिल पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रभा ठाकुर ने कहा कि सरकार असल मुद्दों पर जनता का ध्यान भटकाती आई है. भारत-पाकिस्तान और हिंदू- मुसलमान के अलावा और कोई बात ही नहीं हो रही है. इमरान पाकिस्तान में क्या कर रहा है, लोगो को इससे कोई मतलब नहीं है. देश मे लोगों की सुरक्षा हो, महिलाओं को महंगाई से मुक्ति मिले, बेरोजगारों को रोजगार मिले, किसान हित मे काम हो पेट्रोल डीजल के दाम कम हो.
अजमेर देहात कांग्रेस प्रभारी बगरू विधायक गंगा देवी ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस आज सड़कों पर है. अगर सरकार ने आमजन के मुद्दों पर सुध नहीं ली तो आगे भी कांग्रेस सड़को पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेगी.
इस दौरान विधायक राकेश पारीक ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है चाहे वो बेरोजगारों को रोजगार देने की ही बात हो. उन्होंने कहा बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने कर्मचारियों को मंदी की वजह से निकाल रही हैं. जीएसटी का मामला हो या अन्य सरकार हर मुद्दे पर फेल है. जुमलेबाजी के अलावा और कोई सफल कार्य मोदी सरकार ने नहीं किया है.
पढ़ें- चुनावी बॉन्ड में सरकारी भ्रष्टाचार हुआः कांग्रेस
पूर्व विधायक गोपाल बाहेती ने कहा कि खाद्य वस्तुओं में महंगाई आमजन को परेशान कर रही है. देश में बेरोजगारी, गरीबी, बेकारी, भुखमरी यह मुद्दे वही है जिनसे जनता त्रस्त है. एसपीजी हटाने का मुद्दा नया है कांग्रेस ने स्पष्ट मांग की है कि केंद्र की सरकार चेते और अर्थनीति, रोजगार के साथ ही विकास पर बात करें बजाए भटकाने वाले मुद्दों के.
प्रदर्शन में राजस्थान कांग्रेस के सह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल, राज्यसभा सदस्य प्रभा ठाकुर, देहात कांग्रेस प्रभारी एवं बगरू विधायक गंगादेवी, पूर्व राज्य मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक श्री गोपाल बाहेती, राजकुमार जयपाल सहित शहर और देहात अध्यक्ष के साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे.