अजमेर. अजमेर के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान परिसर के राजीव गांधी सभागार में जवाहर फाउंडेशन की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी टंडन ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किये.
टंडन ने कहा कि महंगाई और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा ने खूब बवाल मचाया था, क्या-क्या नहीं बोला. लेकिन वही लोग आज महंगाई को उस स्थिति में ले गए हैं, जहां आमजन का जीना दूभर हो गया है. इन लोगों ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है. टंडन ने बीजेपी और आरएएस के खिलाफ जमकर प्रहार किये. उन्होंने कहा कि देश में प्रचारक और विचारक की लड़ाई चल रही है. देश में जाति, धर्म, भाषा के नाम पर बांटने और भय का माहौल तैयार करने का काम किया जा रहा है.
टंडन ने पीएम और गृहमंत्री पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने ने कहा कि देश में सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा, गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के दो वक्त के भोजन और युवाओं के रोजगार को लेकर है. लेकिन आज देश को भटकाया जा रहा है. लखीमपुर में हुई घटना इसका सबूत है कि अब देश को दूसरी आजादी की जंग लड़ने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस की कथनी और करनी में फर्क है. दुनिया में सबसे ज्यादा जनता को अधिकार देने का काम मनमोहन सिंह सरकार में हुआ. टंडन ने आरएसएस पर प्रहार करते हुए कहा कि देश में जो संगठन तिरंगा झंडा नहीं लहराता, राष्ट्रगान नहीं गाता, देश के संविधान को नहीं मानता और भारत माता की संतानों को आपस में बैरी बनाता है, ये उसकी गद्दारी के चार प्रमाण हैं. टंडन ने आरएएस को देश का सबसे बड़ा गद्दार तक कह दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा दल देश में मजबूती के साथ खड़ा हो रहा है. अभी तक 3 लाख 70 हजार कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में केवल राजस्थान में ही 11 लाख कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता बनाने का लक्ष्य है. कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी टंडन और राजस्थान के प्रभारी विष्णु शर्मा, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह मंगलवार को अजमेर में थे. वे बुधवार को अजमेर में फाउंडेशन की ओर से स्वाभिमान भोज रसोई का टंडन उद्घाटन भी करेंगे. जवाहर फाउंडेशन की ओर से प्रथम चरण में स्वाभिमान भोज रसोई में जरूरतमंदों को एक रुपए में भरपेट भोजन करवाने की व्यवस्था की गई है.