अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं कार सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों ने घटना की सूचना गांधी नगर थाना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी केअनुसार यह हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र किशनगढ़ एयरपोर्ट के निकट मोड़ पर कार और ट्रेलर की आमने-सामने भिड़ंत से हुई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से राजकीय यज्ञ नारायण अस्पताल लाया गया.
पढ़ें- बहरोड़ में ट्रक ने केन्ट्रा को मारी टक्कर, चालक गाड़ी में फंसा
अस्पताल मे मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखा गया है और घायलों का इलाज किया जा रहा है. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी पार्थ शर्मा और गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.