ETV Bharat / state

अजमेर: मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर सीएम गहलोत की वीडियो कान्फ्रेंस - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. अजमेर से नगर निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा और श्रीनगर पंचायत समिति प्रधान कमलेश गुर्जर भी पहुंची.

CM Gehlot video conference, Chief Minister Chiranjeevi Health Insurance Scheme, Health Insurance Scheme
सीएम गहलोत की वीडियो कान्फ्रेंस
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 12:33 AM IST

Updated : Apr 12, 2021, 2:42 AM IST

अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की महत्वकांक्षी योजना है. इसमें राज्य के परिवारों का अधिकतम 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया गया है. इसके लिए पंजीयन शिविर लगाए जा रहे हैं. इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से राज्य के जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की.

अजमेर की श्रीनगर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती कमलेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री गहलोत का चिरंजीवी योजना आरम्भ करने के लिए आभार जताया और कहा कि इससे गांव के गरीबों का 5 लाख तक का ईलाज निःशुल्क हो पाएगा. इस योजना की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है. प्रशासन की तरफ से पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र में नियमित अंतराल पर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना के दायरे को बढाने के संबंध में अपने सुझाव रखे.

अजमेर नगर निगम महापौर ब्रजलता हाडा ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा कि इस योजना में पंजीकरण के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इसके पंजीकरण अवधि को थोडा आगे बढाने पर समस्त व्यक्ति लाभान्वित हो सकते हैं. पंजीकरण की समयावधि 30 अप्रैल से आगे बढाई जाए.

अजमेर नगर निगम एवं जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के चालान बनाकर सीजिंग की कार्रवाई भी की जा रही है.

विधायक कोष से मिलेंगे 11 लाख लाख...
किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक अजमेर कलेक्ट्रेट स्थित वीसी रूम पर उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री श्री गहलोत के साथ जुड़े. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बेहतरीन कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को विधायक कोष के माध्यम से विकास कार्यों के लिए 11 लाख और 5 लाख रूपये देने की करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि किशनगढ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सर्वाधिक पंजीकरण कराने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रूपये विधायक कोष से दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: छबड़ा में चाकूबाजी से उपजा विवाद आगजनी तक पहुंचा, बिगड़ते हालात को लेकर धारा 144 लागू
मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना...
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का शुभारम्भ किया गया. लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन या ई-मित्र केन्द्र से पंजीयन करवा सकते हैं. प्रशासन की तरफ से आगामी 30 अप्रैल तक जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे.

अजमेर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के संबंध में जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने की महत्वकांक्षी योजना है. इसमें राज्य के परिवारों का अधिकतम 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया गया है. इसके लिए पंजीयन शिविर लगाए जा रहे हैं. इस योजना के क्रियान्वयन के संबंध में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से राज्य के जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की.

अजमेर की श्रीनगर पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती कमलेश गुर्जर ने मुख्यमंत्री गहलोत का चिरंजीवी योजना आरम्भ करने के लिए आभार जताया और कहा कि इससे गांव के गरीबों का 5 लाख तक का ईलाज निःशुल्क हो पाएगा. इस योजना की जानकारी सभी लोगों तक पहुंचाने की आवश्यकता है. प्रशासन की तरफ से पंजीकरण शिविर लगाए जा रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र में नियमित अंतराल पर पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना के दायरे को बढाने के संबंध में अपने सुझाव रखे.

अजमेर नगर निगम महापौर ब्रजलता हाडा ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा कि इस योजना में पंजीकरण के लिए प्रत्येक स्तर पर कार्य किया जा रहा है. इसके पंजीकरण अवधि को थोडा आगे बढाने पर समस्त व्यक्ति लाभान्वित हो सकते हैं. पंजीकरण की समयावधि 30 अप्रैल से आगे बढाई जाए.

अजमेर नगर निगम एवं जिला प्रशासन की तरफ से कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के चालान बनाकर सीजिंग की कार्रवाई भी की जा रही है.

विधायक कोष से मिलेंगे 11 लाख लाख...
किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक अजमेर कलेक्ट्रेट स्थित वीसी रूम पर उपस्थित रहकर मुख्यमंत्री श्री गहलोत के साथ जुड़े. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बेहतरीन कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को विधायक कोष के माध्यम से विकास कार्यों के लिए 11 लाख और 5 लाख रूपये देने की करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि किशनगढ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में सर्वाधिक पंजीकरण कराने वाली ग्राम पंचायत को 11 लाख रूपये विधायक कोष से दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: छबड़ा में चाकूबाजी से उपजा विवाद आगजनी तक पहुंचा, बिगड़ते हालात को लेकर धारा 144 लागू
मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना...
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का शुभारम्भ किया गया. लाभार्थी स्वयं ऑनलाइन या ई-मित्र केन्द्र से पंजीयन करवा सकते हैं. प्रशासन की तरफ से आगामी 30 अप्रैल तक जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : Apr 12, 2021, 2:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.