ETV Bharat / state

अजमेर में सर्व धर्म सभा के समापन समारोह, AISCC करेगा मेजबानी...ये प्रस्ताव होगा पारित - Rajasthan Hindi news

अजमेर में 27 नवंबर को ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल (AISSC) की ओर से (Sarva Dharma Sabha in Ajmer) सर्व धर्म कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजन किया जा रहा है. इसका कार्यक्रम का नाम एक शाम भारत के नाम रखा गया है. इसमें हर धर्म, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के लोग भाग लेंगे.

अजमेर में सर्व धर्म सभा के समापन समारोह
अजमेर में सर्व धर्म सभा के समापन समारोह
author img

By

Published : Nov 22, 2022, 9:27 PM IST

अजमेर. ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल (AISSC) देश की एकता, अखंडता और सद्भाव को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्व धर्म कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 10 से 27 नवंबर तक विभिन्न जिलों में सर्वधर्म कार्यक्रमों का आयोजन हो रहे हैं. इसी क्रम में 27 नवंबर को अजमेर में एक शाम भारत के नाम कार्यक्रम रखा गया है.

ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीर उद्दीन चिश्ती, अजमेर सूफी संत ख्वाजा गरीब (Sarva Dharma Sabha in Ajmer) नवाज की दरगाह के दीवान के पुत्र हैं. उन्होंने बताया कि काउंसिल से देश में 800 से भी अधिक दरगाहें जुड़ी हुई हैं. काउंसिल का मकसद सूफी संतों की शिक्षा और पैगाम को आमजन तक पहुंचाने का है. इसको लेकर दिल्ली से एक मुहिम चलाई गई थी. 30 जुलाई से सर्व धर्म सभाएं कई राज्यों में आयोजित की जा रही हैं. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र गुजरात में काफी सर्व धर्म सभाएं की गईं.

अजमेर में सर्व धर्म सभा के समापन समारोह

पढ़ें. Ajmer Sharif 810th Urs : भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर

उन्होंने बताया कि इन सर्व धर्म सभाओं का समापन समारोह अजमेर में करने का निर्णय लिया (Closing ceremony of Sarva Dharma Sabha) गया है. 27 नवंबर को शाम 5 बजे जवाहर रंग मंच पर समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. हमारा मानना है कि इस कार्यक्रम को सब मिलकर करें. कार्यक्रम में सभी धर्म गुरुओं, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से समापन समारोह का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के लिए सभी का समर्थन मिल रहा है. चिश्ती ने कहा कि अजमेर में सर्व धर्म सभा का समापन समारोह विशेष रहने वाला है. अजमेर को पिता ब्रह्मा और ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी से जाना जाता है. यहां से हमेशा मोहब्बत और अमन का पैगाम देश और दुनिया में जाता रहा है और आगे भी जाना चाहिए.

पढ़ें. Jodhpur RIFF : जोधपुर की फिजा में बिखरा संगीत, देशी-विदेशी सहित लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति

जहर फैलाने वालों के लिए करारा जवाब : चिश्ती ने कहा कि जो लोग देश में नफरत की बातें करते हैं, उन लोगों (AISSC to host Sarva Dharma Sabha in Ajmer) को हम इस कार्यक्रम के माध्यम से करारा जवाब देना चाहते हैं. हिंदुस्तान एक था और एक ही रहेगा. यहां आप देख सकते हैं कि सभी धर्म के गुरु और सभी धर्म के लोग बैठे हुए हैं. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल इस कार्यक्रम की मेजबानी करेगा, लेकिन यह कार्यक्रम सभी धर्म के लोग मिलकर करेंगे. उन्होंने कहा कि सर्व धर्म सभा के समापन समारोह में सभी धर्म के लोग मिलकर एक विशेष प्रस्ताव पारित करेंगे. इसमें शहर के हर चौराहे, हर पुस्तक, हर सरकारी कागज के मुख्य पृष्ठ पर लिखा जाए मेरा भारत महान.

देश को केवल भारत कहा जाए : हिंदुस्तान के अंदर इंडिया कहना बंद हो. हिंदुस्तान का केवल एक ही नाम हो, भारत. यह सभी धर्म के लोगों की तरफ से राय दी गई है. उन्होंने बताया कि सर्व धर्म सभा में राष्ट्र की एकता, अखंडता और धार्मिक सद्भाव कैसे कायम रहे एवं राष्ट्र निर्माण में हम सब कैसे योगदान दे सकते हैं. इन मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. धार्मिक सम्मेलनों में धर्म की शिक्षाएं और इंसानियत की बातें होती हैं. लेकिन कुछ लोग धर्म के नाम पर अधर्म कर रहे हैं. ऐसे लोगों का सामाजिक बायकॉट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी शख्स नफरत की बात करेगा, फिर चाहे वह हमारे घर से ही क्यों न हो वह इस देश का दुश्मन है. समाज का दुश्मन और हमारे आने वाले बच्चों का दुश्मन होगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को सभी धर्म और जाति का गुलदस्ता कहा जाता है, उसकी बानगी कार्यक्रम में देखने को मिलेगी.

अजमेर. ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल (AISSC) देश की एकता, अखंडता और सद्भाव को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्व धर्म कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीरुद्दीन चिश्ती ने मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 10 से 27 नवंबर तक विभिन्न जिलों में सर्वधर्म कार्यक्रमों का आयोजन हो रहे हैं. इसी क्रम में 27 नवंबर को अजमेर में एक शाम भारत के नाम कार्यक्रम रखा गया है.

ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल के चेयरमैन सैयद नसीर उद्दीन चिश्ती, अजमेर सूफी संत ख्वाजा गरीब (Sarva Dharma Sabha in Ajmer) नवाज की दरगाह के दीवान के पुत्र हैं. उन्होंने बताया कि काउंसिल से देश में 800 से भी अधिक दरगाहें जुड़ी हुई हैं. काउंसिल का मकसद सूफी संतों की शिक्षा और पैगाम को आमजन तक पहुंचाने का है. इसको लेकर दिल्ली से एक मुहिम चलाई गई थी. 30 जुलाई से सर्व धर्म सभाएं कई राज्यों में आयोजित की जा रही हैं. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र गुजरात में काफी सर्व धर्म सभाएं की गईं.

अजमेर में सर्व धर्म सभा के समापन समारोह

पढ़ें. Ajmer Sharif 810th Urs : भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की ओर से दरगाह में पेश हुई चादर

उन्होंने बताया कि इन सर्व धर्म सभाओं का समापन समारोह अजमेर में करने का निर्णय लिया (Closing ceremony of Sarva Dharma Sabha) गया है. 27 नवंबर को शाम 5 बजे जवाहर रंग मंच पर समापन समारोह आयोजित किया जाएगा. हमारा मानना है कि इस कार्यक्रम को सब मिलकर करें. कार्यक्रम में सभी धर्म गुरुओं, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की ओर से समापन समारोह का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम के लिए सभी का समर्थन मिल रहा है. चिश्ती ने कहा कि अजमेर में सर्व धर्म सभा का समापन समारोह विशेष रहने वाला है. अजमेर को पिता ब्रह्मा और ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी से जाना जाता है. यहां से हमेशा मोहब्बत और अमन का पैगाम देश और दुनिया में जाता रहा है और आगे भी जाना चाहिए.

पढ़ें. Jodhpur RIFF : जोधपुर की फिजा में बिखरा संगीत, देशी-विदेशी सहित लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति

जहर फैलाने वालों के लिए करारा जवाब : चिश्ती ने कहा कि जो लोग देश में नफरत की बातें करते हैं, उन लोगों (AISSC to host Sarva Dharma Sabha in Ajmer) को हम इस कार्यक्रम के माध्यम से करारा जवाब देना चाहते हैं. हिंदुस्तान एक था और एक ही रहेगा. यहां आप देख सकते हैं कि सभी धर्म के गुरु और सभी धर्म के लोग बैठे हुए हैं. उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया सूफी सज्जादानशीन काउंसिल इस कार्यक्रम की मेजबानी करेगा, लेकिन यह कार्यक्रम सभी धर्म के लोग मिलकर करेंगे. उन्होंने कहा कि सर्व धर्म सभा के समापन समारोह में सभी धर्म के लोग मिलकर एक विशेष प्रस्ताव पारित करेंगे. इसमें शहर के हर चौराहे, हर पुस्तक, हर सरकारी कागज के मुख्य पृष्ठ पर लिखा जाए मेरा भारत महान.

देश को केवल भारत कहा जाए : हिंदुस्तान के अंदर इंडिया कहना बंद हो. हिंदुस्तान का केवल एक ही नाम हो, भारत. यह सभी धर्म के लोगों की तरफ से राय दी गई है. उन्होंने बताया कि सर्व धर्म सभा में राष्ट्र की एकता, अखंडता और धार्मिक सद्भाव कैसे कायम रहे एवं राष्ट्र निर्माण में हम सब कैसे योगदान दे सकते हैं. इन मुद्दों को लेकर चर्चा होगी. धार्मिक सम्मेलनों में धर्म की शिक्षाएं और इंसानियत की बातें होती हैं. लेकिन कुछ लोग धर्म के नाम पर अधर्म कर रहे हैं. ऐसे लोगों का सामाजिक बायकॉट होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी शख्स नफरत की बात करेगा, फिर चाहे वह हमारे घर से ही क्यों न हो वह इस देश का दुश्मन है. समाज का दुश्मन और हमारे आने वाले बच्चों का दुश्मन होगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को सभी धर्म और जाति का गुलदस्ता कहा जाता है, उसकी बानगी कार्यक्रम में देखने को मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.