अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई में जुए की फड़ पर दबिश देते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 1 लाख 96 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.
क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत ने बताया कि, उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि, केरियो की ढाणी स्तिथ तालाब के किनारे जुआ खेला जा रहा है. जिसके बाद पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देशन पर उपाधीक्षक प्रियंका रघुवंशी, थाना प्रभारी दिनेश कुमावत, पुलिस टीम और स्पेशल टीम ने जुए की फड़ पर दबिश दी. जहां, द्वारका नगर निवासी रविंद्र सिंह उर्फ टिल्लू, अजय नगर सोमलपुर रोड निवासी पुरुषोत्तम सिंधी, फायसागर रोड हनुमान नगर निवासी राजेंद्र सिंह, पंचशील स्टीफन चौराहे निवासी ललित, फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी हरीश कुमार और चंदवरदाई निवासी राजकुमार तास खेलते हुए पाए गए. जिसके बाद सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा इनके पास से 1 लाख 96 हजार रुपए भी बरामद किए गए हैं. इन सबके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः SHO सुसाइड मामला: CBI जांच की मांग को लेकर पूनिया और बोहरा ने लिखा CM गहलोत को पत्र
कार्यवाही में ये रहे शामिल...
जब पुलिस को मुखबिर से जुए के बारे में सूचना मिली तो, पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने कार्रवाई करने के लिए एक टीम का गठन किया. जिसमें थानाधिकारी दिनेश कुमावत, कांस्टेबल रामप्रकाश, हरेंद्र, बंशीलाल, राजकुमार, स्पेशल टीम से रणवीर सिंह, सुनील मील, आशीष गहलोत, जोगेंद्र सिंह, गजेन्द्र मीणा और रामनिवास सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.