अजमेर. राज्य सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर 19 अप्रैल से जन अनुशासन पखवाड़े की शुरुआत की गई है. इसी के तहत अजमेर में पखवाड़े के पहले दिन ही पुलिस ने कड़ी सख्ती की. जहां बेवजह घर से बाहर घूमने वाले गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले 1028 लोगों से 195000 रुपए का जुर्माना लगाया गया. साथ ही कई वाहन जब्त किए गए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत ने बताया कि सरकार ने कोरोना से लोगों को बचाने के लिए जन अनुशासन पखवाड़े की घोषणा की है. अजमेर में इसकी पालना के लिए 17 जगह फिक्स पिकेट लगाकर लोगों की जांच करवाई जा रही है. इसके तहत जिलेभर में 1028 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 95 हजार रुपए के चालान काटे गए. जिसमें से 1 लाख 10 हजार रुपए शहर के चालान के हैं.
पढ़ें: आमजन की सहायता के लिए शहर कांग्रेस ने खोला कांग्रेस जन सेवा केंद्र
उन्होंने बताया कि सरकार की अनुमति प्राप्त लोगों के अलावा यदि कोई भी व्यक्ति बेवजह घर से बाहर निकलता है तो पुलिस को मजबूरन कार्रवाई करनी होगी. एएसपी प्रजापत ने यह भी कहा कि अस्पताल जाने, खाद्य सामग्री लाने के लिए लोग बाहर आएं लेकिन मास्क लगाकर निकलें. साथ ही कहा कि घर के नजदीक से ही खाने-पीने की वस्तु लें. यदि कोई वाहन लेकर आएगा तो उसका वाहन भी पुलिस जब्त कर लेगी.
एएसपी प्रजापत ने कहा कि पुलिस का कार्रवाई करने के पीछे उद्देश्य आमजन को कोरोना से बचाना है. यदि लोग भीड़ में बाहर आएंगे और गाइडलाइन की अवहेलना करेंगे तो कोरोना के केस और बढ़ेंगे. ऐसे में पुलिस को सख्त होना पड़ रहा है.