अजमेर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10वीं और 12वीं स्कूल के परीक्षार्थियों से रूबरू हुए. इस दौरान पीएम ने छात्रों को परीक्षा से तनावमुक्त रहने का संदेश दिया. बता दें, ये कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था.
इस दौरान जिले की पुरानी मंडी स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल की दसवीं और बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन परीक्षा मंत्रों को सुना और वह परीक्षा को लेकर अब अपने आप को तनावमुक्त महसूस कर रही है.
देश की विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों से बातचीत की गई और कई स्थानों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधे रूबरू हुए. इस मौके पर पीएम ने परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों के प्रश्नों का जवाब देते हुए, उन्हें आने वाला भविष्य बताया और कहा कि आज की युवा पीढ़ी आने वाले समय में देश का नेतृत्व करेगी. इसलिए बच्चों को हर सुविधाएं मिलनी चाहिए, जिससे कि उन्हें परेशानी न उठानी पड़े.
इस मौके पर उन्होंने बच्चों को तनावमुक्त होकर अपनी पढ़ाई करने के साथ-साथ तमाम गतिविधियों में भी आगे रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना लक्ष्य खुद तय कर सकता है और आज के समय में सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए भी उन्होंने बच्चों से आह्वान किया. उन्होंने कहा कि रोजाना एक-दो घंटे अपने परिवार के सदस्य बने गतिविधियों में बताएं और मोबाइल में सोशल मीडिया जैसी चीजों से दूर रहे.
यह भी पढ़ें- अजमेर: पर्यावरण और पेट्रोलियम ईंधन संरक्षण के उद्देश्य से निकाली साइकिल रैली
मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल केवल आगे बढ़ने के लिए किया जाना चाहिए, इस मौके पर उन्होंने बच्चों के माता-पिता से भी अपील की कि वह अपने बच्चों को उसी तरह सहयोग करें, जिस तरह उन्होंने उनकी पैदाइश के बाद आगे बढ़ने के लिए किया था.