ETV Bharat / state

नसीराबाद रेलवे स्टेशन के निकट झाड़ियों में लगी आग, सेना के जवान व फायर ब्रिग्रेड आग पर काबू पाने में जुटे - नसीराबाद रेलवे स्टेशन के निकट झाड़ियों में लगी आग

अजमेर के नसीराबाद में रेलवे कालोनी के निकट सूखी झाड़ियों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों और सेना के जवानों की मदद से आग पर काबू का प्रयास किया जा है.

bush fire near nasirabad railway station
नसीराबाद रेलवे स्टेशन के निकट झाड़ियों में लगी आग
author img

By

Published : Apr 15, 2023, 5:27 PM IST

नसीराबाद (अजमेर) . रेलवे स्टेशन के निकट सूखी झाड़ियों में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. तेज हवा के चलते आग फैलने लगी थी. सूचना पर मौके पहुंचीं छह दमकल गाड़ियों ने सैन्य जवानों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था. अच्छी बात यह रही कि उक्त आग से अभी तक किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार ब्यावर मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन के निकट जंगल में सूखी झाड़ियों में शनिवार को दोपहर में करीब 12 बजे अचानक आग लग गई. हवा व आंधी के कारण आग फैलने लगी थी. जिसके कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पीछे नांदला रोड जंगलों में अचानक सूखी झाड़ियों में धुंआ उठने लगा. प्रत्यक्षदर्शी योगेश परिहार ने बताया कि पहले तेजी से धुआं उठने लगा. इसके बाद आग की लपटे दिखाई पड़ने लगीं. परिहार ने बताया कि धुएं के बाद आग उठती देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः गलीचा फैक्ट्री में आग से जयपुर में मचा हड़कंप, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सिटी थाना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गये थे. इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए विजय नगर केकड़ी अजमेर गेल ऑफ इंडिया छावनी परिषद की दमकलों को भी बुला लिया गया. जिनकी मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. सेना के जवानों के द्वारा भी पानी के टैंकर के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए गए. आंधी के कारण आग ने विकराल रूप ले रही थी. धीरे-धीरे यह आग रेलवे स्टेशन के पीछे बने क्वार्टरों तक पहुंच गई थी. एहतियात के तौर पर सभी क्वार्टरों में से रेलवे कर्मचारियों व उनके परिजनों ने गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया था. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था.

नसीराबाद (अजमेर) . रेलवे स्टेशन के निकट सूखी झाड़ियों में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. तेज हवा के चलते आग फैलने लगी थी. सूचना पर मौके पहुंचीं छह दमकल गाड़ियों ने सैन्य जवानों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था. अच्छी बात यह रही कि उक्त आग से अभी तक किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार ब्यावर मार्ग स्थित रेलवे स्टेशन के निकट जंगल में सूखी झाड़ियों में शनिवार को दोपहर में करीब 12 बजे अचानक आग लग गई. हवा व आंधी के कारण आग फैलने लगी थी. जिसके कारण क्षेत्र में दहशत फैल गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पीछे नांदला रोड जंगलों में अचानक सूखी झाड़ियों में धुंआ उठने लगा. प्रत्यक्षदर्शी योगेश परिहार ने बताया कि पहले तेजी से धुआं उठने लगा. इसके बाद आग की लपटे दिखाई पड़ने लगीं. परिहार ने बताया कि धुएं के बाद आग उठती देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ेंः गलीचा फैक्ट्री में आग से जयपुर में मचा हड़कंप, दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सिटी थाना पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवान भी मौके पर पहुंच गये थे. इस दौरान आग पर काबू पाने के लिए विजय नगर केकड़ी अजमेर गेल ऑफ इंडिया छावनी परिषद की दमकलों को भी बुला लिया गया. जिनकी मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. सेना के जवानों के द्वारा भी पानी के टैंकर के द्वारा आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए गए. आंधी के कारण आग ने विकराल रूप ले रही थी. धीरे-धीरे यह आग रेलवे स्टेशन के पीछे बने क्वार्टरों तक पहुंच गई थी. एहतियात के तौर पर सभी क्वार्टरों में से रेलवे कर्मचारियों व उनके परिजनों ने गैस सिलेंडर सहित अन्य सामान बाहर निकालना शुरू कर दिया था. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.