ETV Bharat / state

अजमेर: 10 महीने पहले हॉस्टल से लापता हो हुआ लड़का जयपुर में मिला - missing boy found in jaipur

एक निजी शिक्षण संस्थान से लापता हुए लड़के को केकड़ी पुलिस ने दस महीने बाद जयपुर से दस्तयाब किया है. पुलिस ने सुरेन्द्र धाकड़ को जयपुर में केटरिंग ठेकेदार के यहां से दस्तयाब किया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

missing boy found,  missing boy in ajmer
दस महीने से लापता लड़का मिला
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 1:19 AM IST

केकड़ी (अजमेर). एक निजी शिक्षण संस्थान से लापता हुए लड़के को केकड़ी पुलिस ने दस महीने बाद जयपुर से दस्तयाब किया है. पुलिस ने सुरेन्द्र धाकड़ को जयपुर में केटरिंग ठेकेदार के यहां से दस्तयाब किया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. लापता लड़के ने बताया कि वो पिछले 10 महीनों से केटरिंग का काम करता था. अपने बच्चे के वापस मिलने पर माता-पिता की आंखों में आंसू आ गए.

दस महीने से लापता लड़का मिला

क्या है पूरा मामला

केकड़ी के एक निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल से सुरेन्द्र धाकड़ अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने केकड़ी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. बच्चे की पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली. लापता सुरेन्द्र धाकड़ इस दौरान जयुपर से अपने फोन से माता-पिता के फोन पर काॅल करने लग गया. वह फोन करता लेकिन कुछ नहीं बोलता था. एक बार जब उसने फोन किया तो उसके चचेरे भाई ने फोन रिसीव किया. तब सुरेंद्र ने अपने दिल्ली में होने की बात बताई.

पढ़ें: मुंबई में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके आरोपी को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने हत्या के मामले में किया गिरफ्तार

चचेरे भाई ने कॉल रिकाॅर्ड करके आवाज अपने परिजनों को सुनाई तो वो पहचान गए की यह आवाज सुरेंद्र की ही है. इसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. उन्हें पता चला की सुरेंद्र जयपुर में है. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस की एक टीम ने सुरेंद्र को एक शादी समारोह स्थल से दस्तयाब किया. लापता छात्र को लेकर पुलिस केकड़ी पहुंची और उससे पूछताछ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

लॉकडाउन में शुरू किया केटरिंग का काम

सुरेंद्र ने बताया कि वो स्कूल बिना बताए बस में बैठकर जयपुर चला गया था. सांगानेर उतर गया. वहां उसकी मुलाकात एक ठेकेदार से हुई. उसने उसे केटरिंग के काम पर रख लिया. जिसके बाद सुरेंद्र केटरिंग का काम करने अपना पेट भर रहा था. लेकिन वो हॉस्टल से क्यों भागा क्या वजह थी. इसका अभी पता नहीं चल सका है.

केकड़ी (अजमेर). एक निजी शिक्षण संस्थान से लापता हुए लड़के को केकड़ी पुलिस ने दस महीने बाद जयपुर से दस्तयाब किया है. पुलिस ने सुरेन्द्र धाकड़ को जयपुर में केटरिंग ठेकेदार के यहां से दस्तयाब किया और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. लापता लड़के ने बताया कि वो पिछले 10 महीनों से केटरिंग का काम करता था. अपने बच्चे के वापस मिलने पर माता-पिता की आंखों में आंसू आ गए.

दस महीने से लापता लड़का मिला

क्या है पूरा मामला

केकड़ी के एक निजी शिक्षण संस्थान के हॉस्टल से सुरेन्द्र धाकड़ अचानक लापता हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने केकड़ी थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया. बच्चे की पुलिस ने काफी तलाश की लेकिन उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली. लापता सुरेन्द्र धाकड़ इस दौरान जयुपर से अपने फोन से माता-पिता के फोन पर काॅल करने लग गया. वह फोन करता लेकिन कुछ नहीं बोलता था. एक बार जब उसने फोन किया तो उसके चचेरे भाई ने फोन रिसीव किया. तब सुरेंद्र ने अपने दिल्ली में होने की बात बताई.

पढ़ें: मुंबई में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके आरोपी को चित्तौड़गढ़ पुलिस ने हत्या के मामले में किया गिरफ्तार

चचेरे भाई ने कॉल रिकाॅर्ड करके आवाज अपने परिजनों को सुनाई तो वो पहचान गए की यह आवाज सुरेंद्र की ही है. इसके बाद परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. उन्हें पता चला की सुरेंद्र जयपुर में है. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस की एक टीम ने सुरेंद्र को एक शादी समारोह स्थल से दस्तयाब किया. लापता छात्र को लेकर पुलिस केकड़ी पहुंची और उससे पूछताछ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

लॉकडाउन में शुरू किया केटरिंग का काम

सुरेंद्र ने बताया कि वो स्कूल बिना बताए बस में बैठकर जयपुर चला गया था. सांगानेर उतर गया. वहां उसकी मुलाकात एक ठेकेदार से हुई. उसने उसे केटरिंग के काम पर रख लिया. जिसके बाद सुरेंद्र केटरिंग का काम करने अपना पेट भर रहा था. लेकिन वो हॉस्टल से क्यों भागा क्या वजह थी. इसका अभी पता नहीं चल सका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.