ETV Bharat / state

बोहरा समाज ने धूमधाम से मनाई ईद, देश में अमन चैन की मांगी दुआ - अजमेर न्यूज स्टोरी

ईद के एक दिन पहले बोहरा समाज द्वारा धूमधाम के साथ ईद मनाई गई. बोरा समाज से जुड़े लोगों ने नमाज को अदा कर एक-दूसरे को गले लग ईद की बधाई दी और देश में अमन चैन की दुआ मांगी.

बोहरा समाज ईद, praying for peace, ajmer news story
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:16 PM IST

अजमेर. जहां देशभर में ईद को लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं, मुल्क भर में रविवार को दाऊदी मुस्लिम बोहरा समाज ने ईद-उल-अज़हा का जश्न मनाया और अल्लाह की राह में क़ुरबानी की. अजमेर शरीफ में भी मुस्लिम बोहरा समाज ने सुबह ईद की नमाज़ अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी.

बोहरा समाज ने मनाई ईद

बता दें, ईद की नमाज़ मस्जिद के इमाम हुसैन मिसरी ने अदा कराई. जहां, नमाज़ियों को ख़ुत्बे में नेक हिदायत और पैगामे इस्लाम के साथ साथ हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की जिंदगी पर प्रकाश डाला गया. वहीं मस्जिद पहुंचे नमाज़ियो ने मुल्क कि सलामती और अच्छी बारिश होने की दुआ मांगी.

यह भी पढ़े: बहादुर थानाधिकारी की डीजीपी ने थपथपाई पीठ, मिली 'हीरो ऑफ जयपुर' की उपाधि

दरअसल, अजमेर के कवंडसपूरा में स्तिथ ताहिरी मस्जिद में ये ईद कि नमाज़ अदा की गई. जहां, मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ मांगी गयी. वहीं, नमाज़ियों को ख़ुत्बे में नेक हिदायत और पैगामे इस्लाम के साथ साथ हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की जिंदगी पर प्रकाश डाला गया.

अजमेर. जहां देशभर में ईद को लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं, मुल्क भर में रविवार को दाऊदी मुस्लिम बोहरा समाज ने ईद-उल-अज़हा का जश्न मनाया और अल्लाह की राह में क़ुरबानी की. अजमेर शरीफ में भी मुस्लिम बोहरा समाज ने सुबह ईद की नमाज़ अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी.

बोहरा समाज ने मनाई ईद

बता दें, ईद की नमाज़ मस्जिद के इमाम हुसैन मिसरी ने अदा कराई. जहां, नमाज़ियों को ख़ुत्बे में नेक हिदायत और पैगामे इस्लाम के साथ साथ हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की जिंदगी पर प्रकाश डाला गया. वहीं मस्जिद पहुंचे नमाज़ियो ने मुल्क कि सलामती और अच्छी बारिश होने की दुआ मांगी.

यह भी पढ़े: बहादुर थानाधिकारी की डीजीपी ने थपथपाई पीठ, मिली 'हीरो ऑफ जयपुर' की उपाधि

दरअसल, अजमेर के कवंडसपूरा में स्तिथ ताहिरी मस्जिद में ये ईद कि नमाज़ अदा की गई. जहां, मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ मांगी गयी. वहीं, नमाज़ियों को ख़ुत्बे में नेक हिदायत और पैगामे इस्लाम के साथ साथ हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की जिंदगी पर प्रकाश डाला गया.

Intro:अजमेर में जहां देशभर में ईद को लेकर तैयारियां की जा रही है वही ईद के एक दिन पहले बोहरा समाज द्वारा ईद धूमधाम के साथ मनाई गई जहां बोरा समाज से जुड़े लोगों ने नमाज को अदा कर एक-दूसरे को गले लग ईद की बधाई दी हैBody:मुल्क भर में आज दाउदी मुस्लिम बोहरा समाज ने ईद उल अज़हा का जश्न मनाया और अल्लाह की राह में क़ुरबानी की। अजमेर शरीफ में भी मुस्लिम बोहरा समाज ने सुबह ईद मि नमाज़ अदा की और एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी।

अजमेर के कवंडसपूरा में स्तिथ ताहिरी मस्जिद में ये ईद कि नमाज़ अदा की गई. जहा मुल्क की तरक्की और अमन अमान की दुआ मांगी गयी।Conclusion:ईद की नमाज़ मस्जिद के इमाम हुसैन मिसरी ने अदा कराई। जहा नमाज़ियों को ख़ुत्बे में नेक हिदायत और पैगामे इस्लाम के साथ साथ हज़रत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की जिंदगी पर रौशनी डाली गयी।


मस्जिद पहुंचे नमाज़ियो ने ख़ास मुल्क कि सलामती और अच्छी बारिश की दुआ के साथ अपनी खुशिया एक दूसरे से गले मिल कर मनाई ।


ब्यान , मोहम्मद अली बोहरा ,नमाज़ी अकीदतमंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.