ETV Bharat / state

अजमेर में BJYM ने भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान, फूलों की माला के साथ बीजेपी का पट्टा भी पहनाया - Rajasthan News

अजमेर में बीजेपी की ओर से भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. जिसमें विधायक वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में सैनिकों को सम्मान के साथ बीजेपी का पट्टा भी पहनाया गया.

Rajasthan News, अजमेर में BJYM
अजमेर में BJYM ने भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 10:51 AM IST

अजमेर. बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) की ओर से अजमेर में भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. जयपुर रोड स्थित हाथी भाटा पावर हाउस के सामने एक होटल में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि श्रीफल प्रशस्ति पत्र भेंट करने के साथ ही भूतपूर्व सैनिकों को बीजेपी का पट्टा भी पहनाया गया.

अजमेर में BJYM ने भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान

बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से पूर्व सैनिकों का देश के प्रति त्याग और समर्पण के लिए उनका सम्मान किया गया. वहीं देश के भावी सैनिकों एनसीसी कैडेटस काफी उत्साह वर्धन करते हुए सम्मान किया. कार्यक्रम में एक प्रस्ताव भी पास किया गया, जिसका सभी ने समर्थन किया. इसमें देश के प्रधानमंत्री की ओर से रक्षा बजट को बढ़ाए जाने और सैनिकों के हित में किए गए निर्णय के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया गया.

यह भी पढ़ें. किसान संघर्ष मंच की आमसभा आज, टिकैत की अगुवाई में ट्रैक्टर रैली के साथ गुजरात में करेंगे प्रवेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी रहे. कार्यक्रम के दौरान देवनानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के कारण ही आज न्यू इंडिया का सपना साकार हो रहा है. मोदी सरकार ने ही देश के पूर्व सैनिकों के लिए वन नेशन वन पेंशन योजना को लागू कर उन्हें वास्तविक सम्मान दिया. कार्यक्रम में ब्रिगेडियर राजेश्वर सिंह राठौड़ ने कहा कि सैनिक इस देश में सबसे अनुशासित होता है. हम सभी को पूर्व सैनिक होने के नाते देश के आम नागरिकों को अनुशासन में रहने संबंधित जानकारी अपने क्षेत्र के आसपास देनी चाहिए. जिससे आमजन के व्यक्तित्व में भी परिवर्तन आए.

यह भी पढ़ें. किसान आंदोलन में दम तोड़ चुके किसानों की याद में बनेगा शहीद स्मारक, देश भर से आ रही मिट्टी

कर्नल टीएन उपाध्याय ने युवाओं को बताया कि भारत माता की जय का घोष हमेशा खड़े होकर किया जाना चाहिए. सैनिक सम्मान कार्यक्रम में देवनानी पूर्व शहर अध्यक्ष अरविंद यादव और भाजयुमो के पदाधिकारियों ने भूतपूर्व सैनिकों को फूलों की श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट किए. साथ ही भूतपूर्व सैनिकों को भाजपा का पट्टा भी पहनाया गया.

अजमेर. बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) की ओर से अजमेर में भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया. जयपुर रोड स्थित हाथी भाटा पावर हाउस के सामने एक होटल में कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी और पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी मौजूद रहे. खास बात यह रही कि श्रीफल प्रशस्ति पत्र भेंट करने के साथ ही भूतपूर्व सैनिकों को बीजेपी का पट्टा भी पहनाया गया.

अजमेर में BJYM ने भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान

बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से पूर्व सैनिकों का देश के प्रति त्याग और समर्पण के लिए उनका सम्मान किया गया. वहीं देश के भावी सैनिकों एनसीसी कैडेटस काफी उत्साह वर्धन करते हुए सम्मान किया. कार्यक्रम में एक प्रस्ताव भी पास किया गया, जिसका सभी ने समर्थन किया. इसमें देश के प्रधानमंत्री की ओर से रक्षा बजट को बढ़ाए जाने और सैनिकों के हित में किए गए निर्णय के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया गया.

यह भी पढ़ें. किसान संघर्ष मंच की आमसभा आज, टिकैत की अगुवाई में ट्रैक्टर रैली के साथ गुजरात में करेंगे प्रवेश

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी रहे. कार्यक्रम के दौरान देवनानी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता के कारण ही आज न्यू इंडिया का सपना साकार हो रहा है. मोदी सरकार ने ही देश के पूर्व सैनिकों के लिए वन नेशन वन पेंशन योजना को लागू कर उन्हें वास्तविक सम्मान दिया. कार्यक्रम में ब्रिगेडियर राजेश्वर सिंह राठौड़ ने कहा कि सैनिक इस देश में सबसे अनुशासित होता है. हम सभी को पूर्व सैनिक होने के नाते देश के आम नागरिकों को अनुशासन में रहने संबंधित जानकारी अपने क्षेत्र के आसपास देनी चाहिए. जिससे आमजन के व्यक्तित्व में भी परिवर्तन आए.

यह भी पढ़ें. किसान आंदोलन में दम तोड़ चुके किसानों की याद में बनेगा शहीद स्मारक, देश भर से आ रही मिट्टी

कर्नल टीएन उपाध्याय ने युवाओं को बताया कि भारत माता की जय का घोष हमेशा खड़े होकर किया जाना चाहिए. सैनिक सम्मान कार्यक्रम में देवनानी पूर्व शहर अध्यक्ष अरविंद यादव और भाजयुमो के पदाधिकारियों ने भूतपूर्व सैनिकों को फूलों की श्रीफल के साथ प्रशस्ति पत्र भेंट किए. साथ ही भूतपूर्व सैनिकों को भाजपा का पट्टा भी पहनाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.