अजमेर. बीजेपी का प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को (BJP training camp in Pushkar) पुष्कर में वैष्णव धर्मशाला में हुआ. शिविर के अंतिम दिन पार्टी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने विस्तारकों और पालकों को प्रशिक्षण दिया. संगठनात्मक रूप से बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. रणनीति के तहत बीजेपी उन क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय हो रही है, जहां पिछले चुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.
तीर्थ नगरी पुष्कर में 3 और 4 जनवरी को वैष्णव धर्मशाला में प्रदेश स्तरीय विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन करीब 100 विस्तारकों और 23 पालकों को प्रशिक्षण दिया गया. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 100 से ज्यादा सीटों (Rajasthan Vidhansabha Election) पर हार मिली थी. ऐसे में पार्टी उन सभी सीटों पर संगठन को सक्रिय करने के लिए विस्तारकों की नियुक्ति कर उन्हें प्रशिक्षण दे रही है. यह विस्तारक संगठन की रीति नीतियों को कार्यकर्ताओं तक पहुचाएंगे. वहीं संगठन का विस्तार करने में अपनी भूमिका निभाएंगे. इसी तरह संगठन ने 23 जिलों में पालकों की नियुक्ति भी की है. पालक जिलों में संगठन की गतिविधियों पर निगरानी रखेंगे. सूत्र बताते हैं कि सभी विस्तारकों और पालकों की नियुक्ति पूर्णकालिक के आधार पर की है, यानी वह अपना ज्यादातर समय संगठन को मजबूत करने की दिशा में ही देंगे.
पढ़ें. भाजपा की जन आक्रोश रैली में पहुंचे थे सांसद मीणा, सामने ही भाजपा विधायक से धक्का-मुक्की
100 विस्तारक और 23 पालकों का हुआ प्रशिक्षणः अजमेर भाजपा के देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने बताया कि संगठन के विचार और कार्यों को बूथ लेवल तक पहुंचाने के लिए विस्तारकों की नियुक्ति की गई थी. यह पार्टी की विचारधारा को मजबूत करने के लिए सतत प्रक्रिया है. पार्टी की संरचना और पार्टी के कार्यक्रमों को बेहतर तरीके से करवाने में विस्तारकों की भूमिका रहेगी. भूतड़ा ने कहा कि पार्टी जब काम करती है तो यह देखा जाता है कि कहां वैचारिक रूप से और संगठनात्मक रूप से कमजोरी है, उन क्षेत्रों का चयन कर जहां कमजोरी है उसे ठीक करें.
पढ़ें. भाजपा जन आक्रोश रैली में आपस में भिड़े कार्यकर्ता, देखें वीडियो
उन्होंने बताया कि संभाग स्तर पर पालकों को लगाया है जो विस्तारकों के काम और जिलों में संगठन के संचालन में आ रही दिक्कतों को प्रदेश स्तर संगठन के नेताओं से मिलकर दूर करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि विस्तारक प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी मौजूद थे. शिविर के दूसरे दिन प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अजमेर संभाग प्रभारी प्रसन्न चंद मेहता, हेमराज मीणा, प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया और पालक के रूप में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.
पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि विस्तारकों की नियुक्ति के बाद उनका प्रशिक्षण होता है. यह एक सतत प्रक्रिया है. तीर्थ नगरी पुष्कर में विस्तारक प्रशिक्षण शिविर का दो दिवसीय आयोजन हुआ है, इसमें प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी शिरकत की. प्रदेश बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों का मार्गदर्शन सभी विस्तारको और पालकों को मिला है.