किशनगढ़ (अजमेर). भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार देर रात मार्बल सिटी किशनगढ़ पहुंचे. मार्बल औद्योगिक क्षेत्र स्थित हरमाड़ा चौराहा पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाजपाइयों ने भव्य स्वागत किया. सांसद भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया.
भाजपा नेता सतीश पुनिया, बीजेपी देहात अध्यक्ष बीपी सारस्वत सहित कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे. अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को राजस्थानी साफा पहनाकर व किशनगढ़ शैली बणी ठणी की तस्वीर भी भेंट की.
पढे़ं- जयपुरः हाउसिंग बोर्ड के 9605 आवासों का 30 सितंबर से शुरू होगा ई ऑक्शन
कुछ देर रुकने के बाद जेपी नड्डा सड़क मार्ग से पुष्कर के लिए हुए रवाना हो गए. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के साथ किशनगढ़ पहुंचे. वहीं दो घंटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाइवे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत के लिए इंतजार किया.