ETV Bharat / state

बीसलपुर बांध के अगस्त और सितंबर में बांध के ओवरफुल होने की उम्मीद

अजमेर, जयपुर और टोंक जिले के लोगों की प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध में पानी की अच्छी आवक हो रही है. बताया जाता है कि अगस्त और सितंबर में इसके ओवरफ्लो होने की उम्मीद है.

Bisalpur dam may overflow in August and September
बीसलपुर बांध के अगस्त और सितंबर में बांध के ओवरफुल होने की उम्मीद
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 5:26 PM IST

अजमेर. बीसलपुर बांध अजमेर जिले के लिए लाइफ लाइन है. बांध के भरने पर अजमेर ही नहीं टोंक, जयपुर की एक करोड़ आबादी की एक वर्ष तक प्यास बुझाने की उम्मीद भी पूरी होती है. रिकॉर्ड रहा है कि अगस्त और सितंबर माह में ही बांध में पानी की आवक हुई है. लेकिन इस बार सुखद बात यह है कि अगस्त माह से पहले ही बांध में पानी की आवक हो गई है. हालांकि गत वर्ष की तरह बांध झलकने के लिए अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है.

अजमेर जिले की प्यास बुझाने के लिए बीसलपुर बांध का निर्माण किया गया था. अजमेर जिला पूरी तरह से बांध के पानी पर निर्भर है. इसी तरह टोंक और राजधानी जयपुर में भी बड़ी मात्रा में पानी की सप्लाई हर रोज बीसलपुर बांध से हो रही है. ऐसे में तीनों जिलों की बात करें, तो करीब एक करोड़ की आबादी की प्यास प्रतिदिन बीसलपुर बांध के पानी से बुझती है. ऐसे में बीसलपुर बांध में पानी की अच्छी आवक को लेकर इन 3 जिलों के लोग आशान्वित रहते हैं. ताकि आगामी महीनों में पेयजल संकट झेलना नहीं पड़े.

पढ़ें: बारां से बीसलपुर तक पांच नदियों को जोड़ता हुआ पहुंचेगा पानी, इस साल शुरू होगा दो बैराज का निर्माण

अगस्त में होने वाली अच्छी बारिश से बांध में पानी की आवक भी अच्छी होती है. लेकिन इस बार 31 जुलाई तक ही बांध में पानी की आवक हो रही है. वर्तमान में बांध का जलस्तर 313.91 आर एल मीटर तक पहुंचा है. जबकि बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है. वर्ष 2022 की बात करें, तो 31 जुलाई तक बांध में 310.56 आरएल मीटर पानी था. जबकि इस बार 3.35 आरएल मीटर पानी अगस्त माह से पहले ही आ चुका है. यह जल जयपुर, अजमेर, टोंक जिलों की 1 करोड़ आबादी की 8 माह की प्यास बुझा सकता है.

पढ़ें: बीसलपुर डैम के गेट खुले, पहली बार स्काडा सिस्टम का प्रयोग

अगस्त में बीसलपुर बांध लबालब होने की उम्मीदः अगस्त माह में अच्छी बारिश की उम्मीद रहती है. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, टोंक, चित्तौड, उदयपुर और प्रतापगढ़ में अच्छी बारिश हो रही है. त्रिवेणी पर 3.20 मीटर का गेज चल रहा है. इससे बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है. उम्मीद है कि इस बार भी बांध ओवरफ्लो होगा.

पढ़ें: बीसलपुर बांध में तेजी बढ़ रही पानी की आवक, 313.75 मीटर हुआ जलस्तर

इन जिलों में बांध से होती है इतनी सप्लाईः बांध से अजमेर में 325 एमएलडी, टोंक में 60 और जयपुर में 625 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है. बीसलपुर बांध परियोजना के पूर्व एईएन रामनिवास खाती अपना अनुभव बताते हैं कि बांध में पानी की आवक अगस्त और सितंबर माह में ही होती है. फिलहाल पानी की आवक त्रिवेणी से हो रही है, लेकिन वह कम है. अभी डेढ़ माह का बरसात का सीजन शेष है. ऐसे में बांध में पूरी भराव क्षमता तक पानी आने के लिए आगामी दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है.

अजमेर. बीसलपुर बांध अजमेर जिले के लिए लाइफ लाइन है. बांध के भरने पर अजमेर ही नहीं टोंक, जयपुर की एक करोड़ आबादी की एक वर्ष तक प्यास बुझाने की उम्मीद भी पूरी होती है. रिकॉर्ड रहा है कि अगस्त और सितंबर माह में ही बांध में पानी की आवक हुई है. लेकिन इस बार सुखद बात यह है कि अगस्त माह से पहले ही बांध में पानी की आवक हो गई है. हालांकि गत वर्ष की तरह बांध झलकने के लिए अभी भी अच्छी बारिश का इंतजार है.

अजमेर जिले की प्यास बुझाने के लिए बीसलपुर बांध का निर्माण किया गया था. अजमेर जिला पूरी तरह से बांध के पानी पर निर्भर है. इसी तरह टोंक और राजधानी जयपुर में भी बड़ी मात्रा में पानी की सप्लाई हर रोज बीसलपुर बांध से हो रही है. ऐसे में तीनों जिलों की बात करें, तो करीब एक करोड़ की आबादी की प्यास प्रतिदिन बीसलपुर बांध के पानी से बुझती है. ऐसे में बीसलपुर बांध में पानी की अच्छी आवक को लेकर इन 3 जिलों के लोग आशान्वित रहते हैं. ताकि आगामी महीनों में पेयजल संकट झेलना नहीं पड़े.

पढ़ें: बारां से बीसलपुर तक पांच नदियों को जोड़ता हुआ पहुंचेगा पानी, इस साल शुरू होगा दो बैराज का निर्माण

अगस्त में होने वाली अच्छी बारिश से बांध में पानी की आवक भी अच्छी होती है. लेकिन इस बार 31 जुलाई तक ही बांध में पानी की आवक हो रही है. वर्तमान में बांध का जलस्तर 313.91 आर एल मीटर तक पहुंचा है. जबकि बांध की भराव क्षमता 315.50 मीटर है. वर्ष 2022 की बात करें, तो 31 जुलाई तक बांध में 310.56 आरएल मीटर पानी था. जबकि इस बार 3.35 आरएल मीटर पानी अगस्त माह से पहले ही आ चुका है. यह जल जयपुर, अजमेर, टोंक जिलों की 1 करोड़ आबादी की 8 माह की प्यास बुझा सकता है.

पढ़ें: बीसलपुर डैम के गेट खुले, पहली बार स्काडा सिस्टम का प्रयोग

अगस्त में बीसलपुर बांध लबालब होने की उम्मीदः अगस्त माह में अच्छी बारिश की उम्मीद रहती है. बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया भीलवाड़ा, राजसमंद, अजमेर, टोंक, चित्तौड, उदयपुर और प्रतापगढ़ में अच्छी बारिश हो रही है. त्रिवेणी पर 3.20 मीटर का गेज चल रहा है. इससे बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है. उम्मीद है कि इस बार भी बांध ओवरफ्लो होगा.

पढ़ें: बीसलपुर बांध में तेजी बढ़ रही पानी की आवक, 313.75 मीटर हुआ जलस्तर

इन जिलों में बांध से होती है इतनी सप्लाईः बांध से अजमेर में 325 एमएलडी, टोंक में 60 और जयपुर में 625 एमएलडी पानी की सप्लाई की जाती है. बीसलपुर बांध परियोजना के पूर्व एईएन रामनिवास खाती अपना अनुभव बताते हैं कि बांध में पानी की आवक अगस्त और सितंबर माह में ही होती है. फिलहाल पानी की आवक त्रिवेणी से हो रही है, लेकिन वह कम है. अभी डेढ़ माह का बरसात का सीजन शेष है. ऐसे में बांध में पूरी भराव क्षमता तक पानी आने के लिए आगामी दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.