नसीराबाद (अजमेर). सिटी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके पास से चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई. वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी अखिलेश शर्मा के निर्देशन में टीम गठित कर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी के मामले तेजी से बढ़ गए थे. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सिटी थाना क्षेत्र में कार्रवाई शुरू की. इस दौरान पुलिस ने सबसे पहले पूर्व में पकड़े गए चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ की. इसके बाद मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को एक आरोपी को दबोचा गया. जिसके पास से चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई.
सिटी थाना सीआई कल्पना सिंह को मुखबिर से संदिग्ध आरोपी के बारे में पता चला था. साथ ही बताया गया कि संदिग्ध लोहार बस्ती के रास्ते एनएच 48 पर आता है. मुखबिर की सूचना पर सीआई पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और बताए हुलिए की शिनाख्त करते हुए उसे हाईवे पर रोक गया. इसके बाद उससे उसका नाम, पता और फिर मोटरसाइकिल के बारे में पूछा गया. इस पर आरोपी ने अपना नाम महेंद्र पुत्र सुरेश निवासी भिनाय बताया. हालांकि, मोटरसाइकिल के कागजात व आरसी इंश्योरेंस के बारे में पूछे जाने पर उसने कागज नहीं होने की बात कही.
इसे भी पढ़ें - भीलवाड़ा में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, 18 मोटरसाइकिल बरामद
इधर, संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जहां सख्ती बरतने पर आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया. साथ ही उसने बताया कि वो आसपास के क्षेत्र व अजमेर से मोटरसाइकिल चुराकर लाता है, जिसे वो जंगलों में छुपा देता है. वहीं, जैसे ही ग्राहक मिलते हैं, वो इन चोरी की बाइकों को बेच देता था. आरोपी ने बताया कि पिछले लंबे समय से उसे कोई ग्राहक ही नहीं मिल रहा था.
चोरी शौक है - पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 15 मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपी ने बताया कि वो मोटरसाइकिलों की चोरी सब्जी मंडी, रामगंज, अजमेर, सराना भिनाय और आसपास के क्षेत्रों से करता था. आगे उसने कहा कि उसे मोटरसाइकिल चलाने और चोरी करने का शौक है और वो अक्सर चोरी करके मोटरसाइकिलों से पेट्रोल निकाल कर उसे बेच दिया करता था.