ETV Bharat / state

अजमेर: बिजयनगर कृषि मण्डी 2 से 4 सितंबर तक रहेगी बंद - Agricultural market Closed

अजमेर जिले में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आव्हान पर बिजयनगर कृषि मण्डी 2 सितंबर से 4 सितंबर तक 3 दिनों के लिए बंद रहेगी. बिजयनगर मण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बंद का आव्हान किया गया है.

बिजयनगर कृषि मण्डी न्यूज, Bijaynagar Agricultural market News
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 4:53 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). जिले में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आव्हान पर बिजयनगर कृषि मण्डी 2 सितंबर से 4 सितंबर तक 3 दिनों के लिए बंद रहेगी. बता दें कि एक करोड़ रूपए से अधिक बैंक से निकासी पर टीडीएस लगाने के विरोध में व्यापारी अपना कारोबार बन्द रखकर विरोध जता रहे हैं.

बिजयनगर कृषि मण्डी 2 से 4 सितंबर तक रहेगी बंद

बिजयनगर मण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद लोढा ने बताया कि पूरे राजस्थान की 247 कृषि मंडियों में व्यापारी 3 दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान कृषि जिंसों की बोली नहीं लगेगी. प्रकाश चन्द लोढा ने बताया कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बंद का आव्हान किया गया है.

पढ़ें- डीएलएड दस्तावेजों के सत्यापन के बाद शुरू होगी दूसरे राउंड की काउंसलिंग

मण्डी व्यापार संघ के मंत्री पवन बोरदिया ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से बैंक से एक करोड़ से अधिक की निकासी राशि पर 2 प्रतिशत टीडीएस लगाए जाने के विरोध में व्यापारी ने अपने कामकाज बंद रखकर विरोध करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि बिजयनगर कृषि मंडी एक प्राईमरी मण्डी है, यहां अधिकांश किसानों को पेमेंट नकद ही देना पड़ता है. इस फैसले के चलते व्यापारी और किसानों दोनों को परेशानी होगी.

बिजयनगर (अजमेर). जिले में राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आव्हान पर बिजयनगर कृषि मण्डी 2 सितंबर से 4 सितंबर तक 3 दिनों के लिए बंद रहेगी. बता दें कि एक करोड़ रूपए से अधिक बैंक से निकासी पर टीडीएस लगाने के विरोध में व्यापारी अपना कारोबार बन्द रखकर विरोध जता रहे हैं.

बिजयनगर कृषि मण्डी 2 से 4 सितंबर तक रहेगी बंद

बिजयनगर मण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद लोढा ने बताया कि पूरे राजस्थान की 247 कृषि मंडियों में व्यापारी 3 दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस दौरान कृषि जिंसों की बोली नहीं लगेगी. प्रकाश चन्द लोढा ने बताया कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण बंद का आव्हान किया गया है.

पढ़ें- डीएलएड दस्तावेजों के सत्यापन के बाद शुरू होगी दूसरे राउंड की काउंसलिंग

मण्डी व्यापार संघ के मंत्री पवन बोरदिया ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से बैंक से एक करोड़ से अधिक की निकासी राशि पर 2 प्रतिशत टीडीएस लगाए जाने के विरोध में व्यापारी ने अपने कामकाज बंद रखकर विरोध करने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि बिजयनगर कृषि मंडी एक प्राईमरी मण्डी है, यहां अधिकांश किसानों को पेमेंट नकद ही देना पड़ता है. इस फैसले के चलते व्यापारी और किसानों दोनों को परेशानी होगी.

Intro:rj_ajm_bijainagar_krishi_mandi_bandh_pkg_rjc10117

बिजयनगर (अजमेर)
राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आव्हान पर बिजयनगर कृषि मण्डी 2 से 4 सितंबर तक तीन दिनो के लिए रहेगी बन्द ,एक करोड़ से अधिक बैंक से निकासी पर टीडीएस लगाने के विरोध में व्यापारी अपना कारोबार बन्द रखकर जता रहे है विरोध

Body: बिजयनगर मण्डी व्यापार संघ के अध्यक्ष प्रकाश चंद लोढा ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान की 247 कृषि मंडिया में व्यापारी तीन दिनो तक हड़ताल पर रहेगे इस दौरान कृषि जिंसों की बोली नहीं लगेगी , केन्द्र सरकार की गलत नितियों के कारण बन्द का आव्हान किया गया है
मण्डी व्यापार संघ के मंत्री पवन बोरदिया ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बैक से एक करोड से अधिक की निकासी राशी पर दो प्रतिशत टीडीएस लगाये जाने के विरोध मे व्यापारी ने अपने कामकाज बंद रखकर विरोध करने का लिया है निर्णय ,
बिजयनगर कृषि मंडी प्राईमरी मण्डी है अधिकांश किसानो को पेमेंट केस ही देना पडता है इस फैसले के चलते व्यापारी व किसानों दोनों को परेशानी होगी ,
Conclusion:आपको बता दे कि किसानों को चेक या आरटीजीएस के माध्यम से ही भुगतान किया जाएगा किसी भी किसान को नगद भुगतान नहीं किए जाने के सरकार के फैसले का सम्पूर्ण राजस्थान की मण्डियो के विरोध मे तीन दिन व्यापारी अपना कारोबार बंद रखकर विरोध कर रहे है
बाइट (प्रथम ) प्रकाश चन्द लोढ़ा कृषि मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष

बाइट (द्वितीय) पवन कुमार बोरदिया कृषि मंडी व्यापार संघ मंत्री

rjc10117
अशोक बाबेल बिजयनगर मसूदा अजमेर 9214008160
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.