केकड़ी (अजमेर). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अजमेर और नागौर टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता, नगर पालिका सरवाड़, अजमेर हाल नगर पालिका निंबाहेड़ा में कनिष्ठ अभियंता हरि सिंह को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. साथ ही एसीबी की टीम ने नगर पालिका सरवाड़ में कार्यरत अधिशाषी अभियंता दीपेंद्र सिंह एवं केशियर देवेंद्र सिंह को भी 10-10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.
बता दें कि एसीबी की यह कार्रवाई एसीबी के डीजी आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में की गई. एसीबी डीएसपी महिपाल चौधरी ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ने एसीबी कार्यालय अजमेर में शिकायत देकर बताया कि उसकी फर्म की ओर से नगर पालिका सरवाड़ में किए गए कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान करने लिए अधिशाषी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और चेयरमैन उसे काफी समय से चक्कर कटा रहे हैं और रिश्वत मांग रहे हैं.
पढ़ें- जालोर एसीबी ने बाड़मेर के रमणिया गांव हल्का पटवारी को 10 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप
दो माह पहले एसीबी ने शिकायत का किया सत्यापन
परिवादी की शिकायत पर सितंबर महीने में एसीबी की ओर से प्रथम सत्यापन तत्कालीन कनिष्ठ अभियंता, सरवाड़ हरि सिंह का करवाया गया. जिन्होंने पुरानी तारीख में बिल बनाते हुए 60 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग की थी, जिसमें मामला 55 हजार रुपए में तय हुआ और 55 हजार रुपए के सेल्फ का चेक ले लिया. इसके बाद विभिन्न स्तरों से सत्यापन करवाते हुए बिल भुगतान की कार्रवाई की गई. जिसमें अधिशाषी अभियंता दीपेंद्र सिंह की ओर से 50 हजार रुपए की मांग की गई एवं 40 हजार रुपए पूर्व में प्राप्त कर लिए.
जानकारी के अनुसार सरवाड़ नगर पालिका चेयरमैन विजय कुमार ने 2 फीसदी के हिसाब से 36 हजार रुपए के रिश्वत राशि की मांग की एवं पूर्व में ही दलाल राजेश शर्मा के मार्फत प्राप्त कर लिए. अजमेर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को दो टीमों का गठन कर ट्रैप कार्रवाई की गई. बता दें कि इनमें पहली टीम भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नागौर रमेश मौर्य के नेतृत्व में हाल नगर पालिका निंबाहेड़ा में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता हरि सिंह को 55 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया एवं उनसे अमानत रखे हुए सेल्फ के चेक भी बरामद किए.
बता दें कि एसीबी की दूसरी टीम ने कैशियर और अधिशाषी अभियंता को गिरफ्तार किया. दूसरी टीम उप अधीक्षक, अजमेर महिपाल सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका सरवाड़ में कार्रवाई करते हुए केशियर देवेंद्र सिंह को स्वयं के लिए 10 हजार रुपए एवं अधिशाषी अभियंता दीपेंद्र सिंह के कहे अनुसार उनके लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए केशियर देवेंद्र सिंह एवं अधिशाषी अभियंता दीपेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया. उधर, उनके निवास पर एसीबी की सर्च जारी है. शेष व्यक्तियों के भूमिका की भी जांच की जा रही है. मामले में पालिकाध्यक्ष विजय लढ़ा सहित अन्य की भी तलाश एसीबी की ओर से की जा रही है.