भीलवाड़ा. भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी उनके विधानसभा क्षेत्र उपनगर पुर कस्बे के मकान, अस्पताल व धार्मिक स्थलों में दरारें आने के मामले को लेकर भीलवाड़ा विधायक कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हैं. उपनगर पुर कस्बे के पास स्थित जिंदल सॉ लिमिटेड में ब्लास्टिंग की वजह से मकानों और धार्मिक स्थलों में दरारें आ गई हैं. जहां जिंदल सॉ लिमिटेड पर कार्रवाई को लेकर विधायक का धरना आज 19 दिन भीलवाड़ा जिला कलेक्ट्रेट पर जारी है.
विधायक के समर्थन में आज मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता धरना स्थल पर पहुंचे हैं. जहां विधायक के समर्थन में आज दिन भर धरना स्थल पर बैठे रहेंगे. इस दौरान मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हमारे भारतीय जनता पार्टी के भीलवाड़ा शहर के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी द्वारा जो जिंदल सॉ लिमिटेड के खिलाफ धरना दिया जा रहा है इसके समर्थन मे आज हमारे विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता यहां पहुंचे हैं.
पढ़ें- राजस्थान में हो सकते हैं महापौर और सभापतियों के अप्रत्यक्ष चुनाव
पूरा मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक के साथ है साथ ही में राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री जी को से भी आग्रह करना चाहता हूं कि अगर वह भी घटनास्थल का जायजा ले तो निश्चित रूप से जो वस्तुस्थिति थे उनकी आंखें खुली रह जाएगी. अब देखना यह होगा कहलाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुर कस्बे वासियों को राहत दिलाते हैं या नहीं.