अजमेर. जिले के किशनगढ़ इलाके में दिन दहाड़े बाइक सवार हमलावरों ने हरमाड़ा इलाके में रहने वाले भागचंद चोटिया पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. हमलावरों ने 5 राउंड फायर की जिसमें चार गोली भागचंद चोटिया के सीने में और एक सिर पर लगी है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए.
मौके पर फायरिंग की घटना के बाद दहशत का माहौल हो गया. वहीं घायल हालत में चोटिया को राजकीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. किशनगढ़ के बहुचर्चित भवन सिनोदिया हत्याकांड में भागचन्द मुख्य गवाह थे. वहीं चोटिया की मौत की खबर सुनने के बाद किशनगढ़ के राजकीय अस्पताल में बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
ये भी पढ़ें: गुर्जरों से वार्ता करने वाले IAS अधिकारी नीरज के पवन कोरोना की चपेट में
ये भी पढ़ें:दिल दहला देने वाली घटना : आर्थिक तंगी के चलते शख्स ने पत्नी-बच्चों के साथ आग लगाकर किया आत्मदाह
गौरतलब है कि हरमाड़ा निवासी भागचन्द चोटिया की मां सरपंच है और चोटिया खुद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके से कारतूस के खोल भी बरामद किए है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी राजकीय अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए पूरे जिले में नाकाबंदी करवा दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से हमलावरों की फुटेज निकलवाने में जुट गई है.