अजमेर. केंद्र सरकार के नीति आयोग के अटल इनोवेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर उन्नत प्रसाद पंडित ने शनिवार को अजमेर के एक निजी स्कूल में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया.
उन्होंने दावा किया, कि केंद्र सरकार की टिंकरिंग लैब जैसे नवाचार बाल प्रतिभाओं को तकनीक और शोध से जोड़ने में मदद करेंगे.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में उन्नत पंडित ने कहा, कि इस योजना के तहत अबतक हर प्रदेश में यह लैब स्थापित की गई है. जिसके तहत अब तक 93 जिलों में इस लैब को स्थापित किया गया है.
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल अजय सिंह राजपूत ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. टिंकरिंग लैब के उद्घाटन के बाद पत्रकारों से बातचीत में डायरेक्टर उन्नत प्रसाद ने बताया, कि देशभर में जगह-जगह टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया जा रहा है.
पढ़ें- JLF 2020: लिट्रेचर डाइवर्सिटी पर चर्चा, 'क्लोज टू द बोन' सेशन का आयोजन
उन्होंने ये भी कहा, कि बच्चों के अभ्यास के लिए टिंकरिंग लैब का उद्घाटन किया गया है. जिस तरह देश में चंद्रयान को लॉन्च किया गया, उसमें भी कई फेलियर सामने आए. लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे भी स्वीकार किया.
उन्होंने कहा, कि हर जगह कहीं ना कहीं फेलियर आते हैं. लैब का उद्घाटन हुआ है. इन कार्यों में भी कई सफलता मिलेगी, कई फेलियर आएंगे. लेकिन प्रयास करते रहना चाहिए.
टिंकरिंग लैब का उद्घाटन करते समय CBSC की क्षेत्रीय अधिकारी पूनम रानी और RJS परिणय जोशी सहित अभिभावक संघ के अध्यक्ष गज्वीर सिंह भी मौजूद रहे.