भिनाय (अजमेर). पंचायत समिति की धातोल ग्राम पंचायत से हीरापुरा गांव को पंचायत परिसमन के तहत रामलिया ग्राम पंचायत में शामिल कर देने पर हीरापुरा के सैकड़ों ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पहुंचकर वहां प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया. हीरापुरा के ग्रामीणों का कहना है कि कई सालों से धातोल ग्राम पंचायत में रहते हैं, जो उनसे मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर है.
लेकिन राजनीतिक फायदे की भावना से काम करते हुए इन्होंने हीरापुरा को 9 किलोमीटर और दूर कर दिया. जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है. तहसीलदार सोनू गुप्ता को ज्ञापन देकर बताया कि अगर हीरापुरा गांव को फिर से धातोल ग्राम पंचायत में नहीं जोड़ा गया तो मामले को लेकर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ेंः अजमेरः पुलिस की सतर्कता से बड़ी साजिश नाकाम...धारदार हथियार के साथ 3 गिरफ्तार
वहीं पूर्व सरपंच मदन सिंह रावत ने कहा कि हम इसका विरोध करते है. उनका कहना है कि हमारी ग्राम पंचायत को धातोल में ही रहने दिया जाए. सरपंच ने आगे कहा कि अगर करना ही है तो धातोल के दो टुकड़े कर के दो ग्राम पंचायत कर दिया जाए.