ETV Bharat / state

Special : स्मार्ट सिटी अजमेर का 'टूटा दिल'...सड़कें भी हैं उखड़ींं

अजमेर में सालभर पहले ही कुछ पर्यटन स्थलों पर Selfi Point विकसित कर 'आई लव अजमेर' के स्ट्रक्चर बनाए गए थे. लेकिन स्मार्ट सिटी के लोग इसे सहेज नहीं सके. फोटो लेने की होड़ में लोग आना सागर झील पर बने सेल्फी प्वाइंट को तीन बार क्षतिग्रस्त कर चुके हैं. स्मार्ट सिटी अजमेर के हालात ये हैं कि सड़कें भी जगह-जगह से उखड़ी हैं. देखिये ये खास रिपोर्ट...

Ajmer major tourist destination, Ajmer Tourist Place Selfie Point, Smart City Project Ajmer, Ajmer Development Authority, Selfie Point I Love Ajmer Anasagar, Ajmer Selfie Point Lake area
अजमेर का दिल भी टूटा और सड़कें भी...
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:57 PM IST

अजमेर. कहने को तो अजमेर स्मार्ट सिटी है लेकिन इसका दिल तीसरी बार टूटा है. आना सागर झील समेत दो और स्थानों पर प्रशासन की ओर से आई लव अजमेर के स्ट्रक्चर बनाए गए थे, झील देखने यहां आने वाले लोगों में स्ट्रक्चर पर चढ़ कर सेल्फी लेने की होड़ लगी रहती थी. नतीजा यह रहा कि अजमेर का दिल टूट गया. इसे कुछ समय पहले ही ठीक कराया गया था, लेकिन एक बार फिर अजमेर का दिल टूट गया.

स्मार्ट सिटी अजमेर के सेल्फी प्वाइंट बार-बार हो रहे क्षतिग्रस्त, सड़कें भी बेहाल

शहर के आनासागर गौरव पथ स्थित चौपाटी पर बना आई लव अजमेर Selfi Point एक साल के भीतर तीसरी बार टूटा है. कई युवा इस पर चढ़कर और बैठकर फोटो खिंचवाते हैं, जिसके कारण पिछले एक साल में तीसरी बार यह क्षतिग्रस्त हुआ है.

शहर में तीन स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट

अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से पिछले साल अगस्त में शहर में तीन स्थानों पर Selfi Point के ये खूबसूरत स्ट्रक्चर लगाए गए थे. जिनमें महाराणा प्रताप स्मारक, रीजनल कॉलेज के सामने स्थित चौपाटी पर और आनासागर गौरव पथ स्थित चौपाटी शामिल थी. इन स्थानों में से आना सागर गौरव पथ चौपाटी पर बना सेल्फी प्वाइंट ही लगातार तीन बार क्षतिग्रस्त हो चुका है. पहले दो बार इस पर बनी दिल की आकृति खंडित होने पर इसे दुरुस्त किया गया था. अब अजमेर का "ज " भी टूट चुका है.

Ajmer major tourist destination, Ajmer Tourist Place Selfie Point, Smart City Project Ajmer, Ajmer Development Authority, Selfie Point I Love Ajmer Anasagar, Ajmer Selfie Point Lake area
'आई लव अजमेर' टूटा, रह गई सिर्फ आधारशिला

हर समय चौपाटी पर रहती है भीड़

बता दें कि शहर के तीनों सेल्फी प्वाइंट में से सर्वाधिक भीड़ आनासागर गौरव पथ पर बने Love Point पर ही रहती है. जहां सुबह से देर रात तक लोग सेल्फी लेते नजर आते हैं. कई लोग सेल्फी पॉइंट लिखे अजमेर पर बैठकर और चढ़कर भी फोटो खिंचवाते हैं. जिससे यह बार-बार क्षतिग्रस्त होता है. सेल्फी प्वाइंट या अन्य सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा शहरवासियों का होता है. लिहाजा शहरवासियों को भी इन संपत्तियों को सहेजने और संरक्षित करने की दरकार है.

Ajmer major tourist destination, Ajmer Tourist Place Selfie Point, Smart City Project Ajmer, Ajmer Development Authority, Selfie Point I Love Ajmer Anasagar, Ajmer Selfie Point Lake area
अजमेर का दिल ही नहीं, सड़कें भी टूटी हुई हैं...

अजमेर का दिल ही नहीं, सड़कें भी टूटी

शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास के कई कार्य चल रहे हैं. कभी जलदाय विभाग तो कभी बिजली विभाग योजनाओं के तहत सड़कों को खोद देता है, लेकिन काम हो जाने के बाद सड़कों को दुरस्त करने की जहमत नहीं उठाई जाती. जलदाय विभाग खुदाई करके कार्य पूरा करता है तो बिजली विभाग अपना कार्य करने के लिए एक बार फिर उसकी खुदाई कर देता है. यहां तक कि विभागों में किसी प्रकार का तालमेल नजर नहीं आता.

शहरवासियों की सोच- लोगों का स्मार्ट होना जरूरी

अजमेर शहर के निवासी गोपाल बंजारा ने बताया कि लोगों को स्मार्ट होने की जरूरत है. जिससे अजमेर की सुंदरता बनी रहे. स्मार्ट सिटी के तहत अजमेर में कई तरह के विकास कार्यों को करवाया जा रहा है. तो वहीं आनासागर के चारों और पाथवे का निर्माण भी किया गया. जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक आनासागर झील का लुफ्त उठाते हैं. झील की सुंदरता को निहारते हैं. शहर में अलग-अलग जगह Selfi point भी बनाए गए है. ऐसे में यह शहरवासियों की जिम्मेदारी है कि उन स्थानों का रखरखाव करें और सहेज कर रखें.

स्थानीय निवासी आशुतोष शर्मा ने कहा कि आई लव अजमेर के आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा रहती है. जिसके कारण यहां दिल का स्ट्रक्चर बार- बार टूट रहा है. अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा Selfi Point स्थापित किया गया था, लेकिन बार-बार क्षतिग्रस्त होने के बाद आई लव अजमेर के स्ट्रक्चर को हाल-फिलहाल वहाँ से हटा दिया गया है. शर्मा ने कहा कि अब पता नहीं कब अजमेर विकास प्राधिकरण फिर से आई लव अजमेर के स्ट्रकचर को यहां स्थापित करेगा.

स्थानीय निवासी रचित कच्छावा ने कहा कि पुष्कर रोड हो या आनासागर झील के आसपास या सावित्री चौराहा, सभी मुख्य सड़कों को विकास कार्य के चलते खोद दिया गया है. जिससे लगातार रास्ता जाम हो जाता है. रचित ने कहा कि विभागों में आपसी तालमेल की कमी नजर आती है. लगातार सड़कों को खोजने का काम भी जारी है. जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी योजना के तहत सीवरेज कार्य के लिए सड़कों को एक बार फिर से खो दिया गया है, तो कहीं जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन को डाला जा रहा है. ऐसे में शहर की सूरत खराब हो रही है.

अजमेर. कहने को तो अजमेर स्मार्ट सिटी है लेकिन इसका दिल तीसरी बार टूटा है. आना सागर झील समेत दो और स्थानों पर प्रशासन की ओर से आई लव अजमेर के स्ट्रक्चर बनाए गए थे, झील देखने यहां आने वाले लोगों में स्ट्रक्चर पर चढ़ कर सेल्फी लेने की होड़ लगी रहती थी. नतीजा यह रहा कि अजमेर का दिल टूट गया. इसे कुछ समय पहले ही ठीक कराया गया था, लेकिन एक बार फिर अजमेर का दिल टूट गया.

स्मार्ट सिटी अजमेर के सेल्फी प्वाइंट बार-बार हो रहे क्षतिग्रस्त, सड़कें भी बेहाल

शहर के आनासागर गौरव पथ स्थित चौपाटी पर बना आई लव अजमेर Selfi Point एक साल के भीतर तीसरी बार टूटा है. कई युवा इस पर चढ़कर और बैठकर फोटो खिंचवाते हैं, जिसके कारण पिछले एक साल में तीसरी बार यह क्षतिग्रस्त हुआ है.

शहर में तीन स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट

अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से पिछले साल अगस्त में शहर में तीन स्थानों पर Selfi Point के ये खूबसूरत स्ट्रक्चर लगाए गए थे. जिनमें महाराणा प्रताप स्मारक, रीजनल कॉलेज के सामने स्थित चौपाटी पर और आनासागर गौरव पथ स्थित चौपाटी शामिल थी. इन स्थानों में से आना सागर गौरव पथ चौपाटी पर बना सेल्फी प्वाइंट ही लगातार तीन बार क्षतिग्रस्त हो चुका है. पहले दो बार इस पर बनी दिल की आकृति खंडित होने पर इसे दुरुस्त किया गया था. अब अजमेर का "ज " भी टूट चुका है.

Ajmer major tourist destination, Ajmer Tourist Place Selfie Point, Smart City Project Ajmer, Ajmer Development Authority, Selfie Point I Love Ajmer Anasagar, Ajmer Selfie Point Lake area
'आई लव अजमेर' टूटा, रह गई सिर्फ आधारशिला

हर समय चौपाटी पर रहती है भीड़

बता दें कि शहर के तीनों सेल्फी प्वाइंट में से सर्वाधिक भीड़ आनासागर गौरव पथ पर बने Love Point पर ही रहती है. जहां सुबह से देर रात तक लोग सेल्फी लेते नजर आते हैं. कई लोग सेल्फी पॉइंट लिखे अजमेर पर बैठकर और चढ़कर भी फोटो खिंचवाते हैं. जिससे यह बार-बार क्षतिग्रस्त होता है. सेल्फी प्वाइंट या अन्य सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा का जिम्मा शहरवासियों का होता है. लिहाजा शहरवासियों को भी इन संपत्तियों को सहेजने और संरक्षित करने की दरकार है.

Ajmer major tourist destination, Ajmer Tourist Place Selfie Point, Smart City Project Ajmer, Ajmer Development Authority, Selfie Point I Love Ajmer Anasagar, Ajmer Selfie Point Lake area
अजमेर का दिल ही नहीं, सड़कें भी टूटी हुई हैं...

अजमेर का दिल ही नहीं, सड़कें भी टूटी

शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विकास के कई कार्य चल रहे हैं. कभी जलदाय विभाग तो कभी बिजली विभाग योजनाओं के तहत सड़कों को खोद देता है, लेकिन काम हो जाने के बाद सड़कों को दुरस्त करने की जहमत नहीं उठाई जाती. जलदाय विभाग खुदाई करके कार्य पूरा करता है तो बिजली विभाग अपना कार्य करने के लिए एक बार फिर उसकी खुदाई कर देता है. यहां तक कि विभागों में किसी प्रकार का तालमेल नजर नहीं आता.

शहरवासियों की सोच- लोगों का स्मार्ट होना जरूरी

अजमेर शहर के निवासी गोपाल बंजारा ने बताया कि लोगों को स्मार्ट होने की जरूरत है. जिससे अजमेर की सुंदरता बनी रहे. स्मार्ट सिटी के तहत अजमेर में कई तरह के विकास कार्यों को करवाया जा रहा है. तो वहीं आनासागर के चारों और पाथवे का निर्माण भी किया गया. जिससे बाहर से आने वाले पर्यटक आनासागर झील का लुफ्त उठाते हैं. झील की सुंदरता को निहारते हैं. शहर में अलग-अलग जगह Selfi point भी बनाए गए है. ऐसे में यह शहरवासियों की जिम्मेदारी है कि उन स्थानों का रखरखाव करें और सहेज कर रखें.

स्थानीय निवासी आशुतोष शर्मा ने कहा कि आई लव अजमेर के आसपास लोगों की काफी भीड़ जमा रहती है. जिसके कारण यहां दिल का स्ट्रक्चर बार- बार टूट रहा है. अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा Selfi Point स्थापित किया गया था, लेकिन बार-बार क्षतिग्रस्त होने के बाद आई लव अजमेर के स्ट्रक्चर को हाल-फिलहाल वहाँ से हटा दिया गया है. शर्मा ने कहा कि अब पता नहीं कब अजमेर विकास प्राधिकरण फिर से आई लव अजमेर के स्ट्रकचर को यहां स्थापित करेगा.

स्थानीय निवासी रचित कच्छावा ने कहा कि पुष्कर रोड हो या आनासागर झील के आसपास या सावित्री चौराहा, सभी मुख्य सड़कों को विकास कार्य के चलते खोद दिया गया है. जिससे लगातार रास्ता जाम हो जाता है. रचित ने कहा कि विभागों में आपसी तालमेल की कमी नजर आती है. लगातार सड़कों को खोजने का काम भी जारी है. जहां एक तरफ स्मार्ट सिटी योजना के तहत सीवरेज कार्य के लिए सड़कों को एक बार फिर से खो दिया गया है, तो कहीं जलदाय विभाग द्वारा पाइप लाइन को डाला जा रहा है. ऐसे में शहर की सूरत खराब हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.