अजमेर. गैंगरेप की शिकार महिला ने रामगंज थाने में जीरो एफआईआर दर्ज करवाई है. बाद में रामगंज थाना पुलिस ने जीरो नंबर की एफ आई आर संबंधित नसीराबाद सदर थाने को भेज दी है. अब नसीराबाद पुलिस प्रकरण में अनुसंधान कर रही है. 35 साल की महिला ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि उसके साथ तीन बार गैंगरेप किया गया. गैंगरेप की रिपोर्ट गुरुवार को दर्ज कराई गई.
रामगंज थाना प्रभारी सतेंद्र नेगी ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता ने 19 लोगों के खिलाफ गैंगरेप की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़िता का आरोप है कि अजमेर में हजारीबाग क्षेत्र में रहने वाली दो महिलाएं जो रिश्ते में मां बेटी है उनसे नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में नौकरी के मामले में संपर्क हुआ था.
ऐसी हुई ट्रैप- दर्ज शिकायत के मुताबिक दोनों आरोपी महिलाओं ने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी की मीटिंग में उसे नसीराबाद के एक होटल में बुलाया. जहां पहले से मौजूद लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती की. इस घटना के बाद आरोपियों ने उसे धमकाया. पीड़िता का आरोप है कि 3 बार अलग-अलग दिन और जगहों पर होटल और फ्लैट्स में उसके साथ गैंग रेप की वारदात हुई.
पढ़ें- Gangrape in Jodhpur: जीजा ने दोस्त के साथ मिलकर 16 वर्षीय साली के साथ किया गैंगरेप, मामला दर्ज
3 बार गैंगरेप- महिला के मुताबिक पहली बार 25 नवंबर 2022 को उसके साथ गैंगरेप किया गया. फिर दोबारा जनवरी 2023 में और तीसरी बार हाल ही में (फरवरी 2023) रेप किया गया. इनमें से कुछ तो वही आरोपी थे जो पहली बार वारदात में शामिल थे तो दूसरी और तीसरी घटना में कुछ नए लोग शामिल थे. आरोप है कि जिन महिलाओं ने उसे नौकरी का सब्जबाग दिखाया था वो भी पूरी वारदात में सहयोगकर्ता हैं.
रामगंज थाना प्रभारी सतेंद्र नेगी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर जीरो नंबर एफआईआर दर्ज की गई है. उसके बाद संबंधित नसीराबाद सदर थाने को एफआईआर स्थानांतरित की गई है. प्रकरण में अनुसंधान नसीराबाद सीओ पूनम बरगड़ कर रही हैं.