ETV Bharat / state

अजमेरः खारी नदी में 7 साल बाद आया पानी, लोगों में खुशी की लहर - Masuda subdivision head

अजमेर के मसूदा उपखण्ड़ के बिजयनगर क्षेत्र में विगत दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते सात वर्ष बाद खारी नदी में पानी आया.जिसके बाद मसूदा उपखण्ड़ के विधायक राकेश पारिक, पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला और जनप्रतिनिधियों ने खारी नदी की पूजा अर्चना की साथ ही शहर का जायजा लिया.

Water in Khari river came after seven years
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 8:26 PM IST

मसूदा (अजमेर) उपखण्ड़ के बिजयनगर क्षेत्र में विगत दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते सात वर्ष बाद खारी नदी में पानी आया.जिसके बाद मसूदा उपखण्ड़ के विधायक राकेश पारिक पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला और जनप्रतिनिधियों ने खारी नदी की पूजा अर्चना की साथ ही शहर का जायजा लिया.

खारी नदी में 7 साल बाद आया पानी

पढ़ेंः अजमेर में लगातार बारिश के बाद जलमग्न हुई कई कॉलोनियां

विधायक राकेश पारिक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सात दिन के अंदर जहां जहां जरूरत है वहां वहां नाले व पुलिया का तकमीना बनाकर भेजे ताकि भविष्य में बरसात में लोगों के घरों में पानी ना भरे जिससे लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला ,एसएचओ विजयसिंह पालिका ईओ मुकेश शर्मा , तहसीलदार रामेश्वर लाल छाबा , सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहें.

मसूदा (अजमेर) उपखण्ड़ के बिजयनगर क्षेत्र में विगत दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते सात वर्ष बाद खारी नदी में पानी आया.जिसके बाद मसूदा उपखण्ड़ के विधायक राकेश पारिक पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला और जनप्रतिनिधियों ने खारी नदी की पूजा अर्चना की साथ ही शहर का जायजा लिया.

खारी नदी में 7 साल बाद आया पानी

पढ़ेंः अजमेर में लगातार बारिश के बाद जलमग्न हुई कई कॉलोनियां

विधायक राकेश पारिक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सात दिन के अंदर जहां जहां जरूरत है वहां वहां नाले व पुलिया का तकमीना बनाकर भेजे ताकि भविष्य में बरसात में लोगों के घरों में पानी ना भरे जिससे लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े. इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला ,एसएचओ विजयसिंह पालिका ईओ मुकेश शर्मा , तहसीलदार रामेश्वर लाल छाबा , सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कर्मचारी उपस्थित रहें.

Intro:rj_ajm_01_mla_pkg_rjc10117

मसूदा (अजमेर)
बिजयनगर क्षेत्र में विगत दो दिनो से हो रही लगातार बारिश के चलते सात वर्ष बाद आया खारी नदी बिजयनगर में पानी , विधायक राकेश पारिक पहुंचे बिजयनगर , विधायक व पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला ओर जनप्रतिनिधियों , कर्मचारियों ने खारी नदी की पूजा अर्चना साथ ही शहर का लिया जायजा

Body:बिजयनगर क्षेत्र में विगत दो दिनो में 5 इंच बारिश के चलते कई जगह भरा बारिश का पानी , विधायक , बिजयनगर पालिकाध्यक्ष , तहसीलदार , पालिका ईओ , एसएचओ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने जहां जहां पानी भरा सहित शहर का दौरा करके जाने हालात ,
विधायक राकेश पारिक ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की सात दिन में जहां जहां जरूरत है वहां वहां नाले व पुलिया का तकमीना बनाकर भेजे ताकी भविष्य में बारिश में लोगों के घरो में नही भरे पानी ,
पण्डित सी पी जोशी ने मंत्रोउच्चारण के साथ करवाई खारी नदी की पूजा , नदी में बहते पानी में चुन्नरी ओढ़ाकर की पूजा अर्चना

Conclusion:इस अवसर पर विधायक राकेश पारिक , पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला , एसएचओ विजयसिंह पालिका ईओ मुकेश शर्मा , तहसीलदार रामेश्वर लाल छाबा , सहित अन्य जनप्रतिनिधि व कर्मचारी थे उपस्थित
बाइट राकेश पारिक विधायक मसूदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.