अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी ( चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग ) परीक्षा 2022 के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड कर दिए गए हैं. परीक्षा का आयोजन अजमेर, जयपुर, जोधपुर एवं उदयपुर जिला मुख्यालयों पर 27 जून को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक किया जाएगा.
जन्मतिथि डालकर डाउनलोड कर सकते हैं प्रवेश पत्रः संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने कहा कि अभ्यर्थी समय अंतर्गत अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लें. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक जन्मतिथि प्रविष्ट कर डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगइन कर सिटीजन एप्स में उपलब्ध recruitment-portal लिंक से भी प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का अवलोकन अवश्य कर लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.
ये भी पढ़ेंः असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी, 1913 पदों के लिए 26 जून से Online आवेदन आमंत्रित
केंद्र में एक घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगाः गुप्ता ने बताया कि आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी को निर्धारित समय से 1 घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद किसी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. अभ्यार्थी को सुरक्षा जांच एवं पहचान के बाद ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को समय पूर्व ही परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना होगा. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है.
पहचान के लिए लाएं यह दस्तावेज: गुप्ता ने बताया कि अभ्यार्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर आना होगा. मूल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य फोटो युक्त पहचान पत्र, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है. मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.