ETV Bharat / state

Bhilwara : महिला अत्‍याचार रोकथाम के लिए अनोखी मुहिम, पीड़ित को थाने में नहीं जाना पड़ेगा...कॉल करते ही पुलिस लेगी एक्शन - bhilwara latest news

गहलोत सरकार (Gehlot Government) में महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार की रोकथाम के लिए अजमेर रेंज पुलिस (Ajmer Range Police) ने स्‍पीक अप (आवाज दो) महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) और जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की है.

ajmer latest news, Rajasthan Latest News
आईजी एस.सेंगाथिर
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 6:37 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 8:17 PM IST

भीलवाड़ा. अजमेर संभाग के पुलिस मुखिया के निर्देशन में पुलिस विभाग ने अनोखी मुहिम (Ajmer Range Police's unique campaign) शुरू की है. अजमेर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने मंगलवार को भीलवाड़ा नगर परिषद् स्थित सभागार में स्‍पीक अप (आवाज दो) महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) और जागरूकता कार्यक्रम का आगाज किया.

आईजी एस.सेंगाथिर ने कहा कि महिला अत्‍याचार और बाल अत्‍याचार पर रोक‍थाम के लिए हमने इस मुहिम की शुरूआत की है. इसमें किसी भी पीड़ित को थाने में नहीं जाना पड़ेगा. एक कॉल के माध्‍यम से ही उनकी समस्‍या पर एक्‍शन लिया जाएगा. एक सवाल के जवाब में सेंगाथिर ने कहा कि अब तक हमें 1300 से 1400 शिकायतें मिल चुकी हैं. जिनमें हमारा काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया रही. अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. सेंगाथीर ने यह भी कहा की अपराध के पीछे लोगों की एक ही सोच है की महिलाएं कमजोर हैं. इसी सोच के कारण महिलाओं के साथ अपराध होते हैं.

पढ़ें- अजमेर एसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली मीटिंग, लंबित मामले को तुरंत निपटाने के दिए निर्देश

आईजी ने समाज में शिक्षा व आर्थिक विकास के बढ़ते प्रतिशत पर बोलते हुए कहा की हमें इसी तरह महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के दौरान स्पीकअप एप के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले भीलवाड़ा साइबर सेल के आशीष व टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने अधिक से अधिक बालिकाओं व महिलाओं को भी इस एप को डाउनलोड कर जरूरत पड़ने पर उपयोग करने की बात कही है.

महिला अत्‍याचार रोकथाम के लिए अनोखी मुहिम....

जिला कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर इसको आगे बढ़ाएंगे. कोई भी पीड़िता किसी भी गंभीर स्थिती में ना जाये उससे पहले ही पुलिस एक्‍शन ले लेगी. पहले भी वन स्‍टॉप सेन्‍टर, उड़ान और बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं.

विद्यालयों में आवाज दो क्लब का भी गठन होगा...

अभियान की नोडल अधिकारी एवं शाहपुरा सीओ प्रियंका कुमावत ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से एप को डाउनलोड करने व उपयोग करने के बारे में बताया. उन्होंने बताया की इस अभियान के तहत अब तक 7 प्रकरणों में दोषियों को कठोर सजा दिलाई गई है. अभियान के तहत महिला सुरक्षा , लैंगिक समानता , आत्मरक्षा कौशल , महिलाओं को कानून की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए विशेष ट्रेनर तैयार किए गए है. विद्यालयों में आवाज दो क्लब का गठन भी होगा. जिसमें संस्था प्रधान मुख्य होंगे. 6 से 12 तक हर कक्षा की एक छात्रा इस क्लब में मेम्बर होगी. प्रजेन्टेंशन के माध्यम से यह भी बताया गया की राजस्थान अपराध के मामले में देश में दूसरे नम्बर पर है. देश में उत्तरप्रदेश के बाद राजस्थान में 10.2 प्रतिशत अपराध हुए.

भीलवाड़ा. अजमेर संभाग के पुलिस मुखिया के निर्देशन में पुलिस विभाग ने अनोखी मुहिम (Ajmer Range Police's unique campaign) शुरू की है. अजमेर रेंज आईजी एस. सेंगाथिर ने मंगलवार को भीलवाड़ा नगर परिषद् स्थित सभागार में स्‍पीक अप (आवाज दो) महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) और जागरूकता कार्यक्रम का आगाज किया.

आईजी एस.सेंगाथिर ने कहा कि महिला अत्‍याचार और बाल अत्‍याचार पर रोक‍थाम के लिए हमने इस मुहिम की शुरूआत की है. इसमें किसी भी पीड़ित को थाने में नहीं जाना पड़ेगा. एक कॉल के माध्‍यम से ही उनकी समस्‍या पर एक्‍शन लिया जाएगा. एक सवाल के जवाब में सेंगाथिर ने कहा कि अब तक हमें 1300 से 1400 शिकायतें मिल चुकी हैं. जिनमें हमारा काफी अच्‍छी प्रतिक्रिया रही. अजमेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक एस. सेंगाथीर ने यह भी कहा की अपराध के पीछे लोगों की एक ही सोच है की महिलाएं कमजोर हैं. इसी सोच के कारण महिलाओं के साथ अपराध होते हैं.

पढ़ें- अजमेर एसपी ने पुलिस अधिकारियों की ली मीटिंग, लंबित मामले को तुरंत निपटाने के दिए निर्देश

आईजी ने समाज में शिक्षा व आर्थिक विकास के बढ़ते प्रतिशत पर बोलते हुए कहा की हमें इसी तरह महिला सशक्तिकरण को भी बढ़ावा देना है. कार्यक्रम के दौरान स्पीकअप एप के निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले भीलवाड़ा साइबर सेल के आशीष व टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने अधिक से अधिक बालिकाओं व महिलाओं को भी इस एप को डाउनलोड कर जरूरत पड़ने पर उपयोग करने की बात कही है.

महिला अत्‍याचार रोकथाम के लिए अनोखी मुहिम....

जिला कलेक्‍टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मिलकर इसको आगे बढ़ाएंगे. कोई भी पीड़िता किसी भी गंभीर स्थिती में ना जाये उससे पहले ही पुलिस एक्‍शन ले लेगी. पहले भी वन स्‍टॉप सेन्‍टर, उड़ान और बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं जैसे कार्यक्रम चल रहे हैं.

विद्यालयों में आवाज दो क्लब का भी गठन होगा...

अभियान की नोडल अधिकारी एवं शाहपुरा सीओ प्रियंका कुमावत ने पॉवर प्वाइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से एप को डाउनलोड करने व उपयोग करने के बारे में बताया. उन्होंने बताया की इस अभियान के तहत अब तक 7 प्रकरणों में दोषियों को कठोर सजा दिलाई गई है. अभियान के तहत महिला सुरक्षा , लैंगिक समानता , आत्मरक्षा कौशल , महिलाओं को कानून की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए विशेष ट्रेनर तैयार किए गए है. विद्यालयों में आवाज दो क्लब का गठन भी होगा. जिसमें संस्था प्रधान मुख्य होंगे. 6 से 12 तक हर कक्षा की एक छात्रा इस क्लब में मेम्बर होगी. प्रजेन्टेंशन के माध्यम से यह भी बताया गया की राजस्थान अपराध के मामले में देश में दूसरे नम्बर पर है. देश में उत्तरप्रदेश के बाद राजस्थान में 10.2 प्रतिशत अपराध हुए.

Last Updated : Nov 23, 2021, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.