अजमेर. शहर में शारदीय नवरात्री के अवसर पर मां अंबे मैया के जयकारों से समूचा शहर गूंज उठा. ढोल नगाड़ै, बैंड-बाजों की मधुर धुनों के साथ जहां एक ओर बजरंगढ़ स्थित अंबे मैया की शोभायात्रा निकाली गई. वहीं दूसरी ओर शोभायात्रा के बाद मां अंबे की महाआरती का आयोजन भी किया गया.
51सौ दीपको के साथ में महाआरती का भव्य आयोजन किया गया. वहीं इस महाआरती में चारों ओर अंबे मैया के भक्त ही नजर आ रहे थे. जो जयकारों के साथ में मां अंबे की आरती करते हुए नजर आए. वहीं महाआरती में साधु संतों ने भी अपनी पूर्ण रूप से भागीदारी को निभाया.
इस महाआरती में चित्रकूट धाम के पाटक महाराज निंबार्काचार्य पीठाधीश्वर, श्याम चरण देवाचार्य सहित कई साधु-संत भी शामिल रहे. अंबे माता मंदिर के अध्यक्ष राजेश खन्ना ने बताया कि भव्य आरती का आयोजन किया गया जिसमें सलेमाबाद के श्री जी महाराज वहीं लाडली घर आश्रम से श्याम शरण महंत सहित काफी साधु संतों ने अपनी भागीदारी की भूमिका निभाई है.
पढ़े: जय नारायण व्यास की मूर्ती खंडित करने का आरोपी गिरफ्तार
वहीं महाआरती के बाद 21 सौ पोंड का केक भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटा गया. जहां टंडन ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति में केक काटा जाता है. लेकिन इसे आप गलत ना समझें यह प्रसाद के रूप में सभी को वितरण किया जा रहा है.