अजमेर. जिले के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पास बनवाने के नाम पर पैसे ऐंठने का मामला सामने आया है. जहां पीड़ित ने क्लॉक टावर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि वो शीशा खान पीर रोड पर सब्जी बेचने का काम करता है. वहीं सब्जी बेचने के नाम पर पास बनवाया गया. जिसको लेकर 11 हजार रुपये ऐंठे गए.
क्लॉक टॉवर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शीशाखान रोड निवासी असिर खान ने शिकायत दर्ज कराई है. उसने कहा कि वह सब्जी विक्रेता है और सब्जी बेचने का कार्य करता है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में सब्जी बेचने के लिए उसने पास बनवाना चाहा. तब मोहिन उर्फ आशु ने अपने आप को पत्रकार बताते हुए पास बनवाने की बात कही. वहीं आरोपी ने पास बनवाने के एवज में 11 हजार लेकर पास जारी करवा दिया.
ये पढ़ें- कोरोना के समय दलगत राजनीति से ऊपर उठे मुख्यमंत्री: अनिता भदेल
वहीं आरोपी पीड़ित पर रकम देने का दबाव बना रहा है. पीड़ित के रकम देने के इनकार करने पर आरोपी ने पास निरस्त करवा कर दुकान बंद करने की धमकी दे रहा है. जिससे लगातार असीर और उसका पूरा परिवार परेशान है. जिसके चलते उन्होंने क्लॉक टावर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. क्लॉक टावर थाना पुलिस ने 420 का मामला दर्ज करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी आशु की तलाश की जा रही है.