ब्यावर (अजमेर). सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्रों को सरकार अपने खर्चे पर भारत व राजस्थान की यात्रा करवाएगी. इसके लिए कक्षा 9 वीं और 10 वीं के विद्यार्थियों का चयन राज्य दर्शन और कक्षा 11 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का चयन दर्शन यात्रा के लिए किया जाएगा.यह यात्रा मध्यावधि अवकाश 22 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच होगी.
वहीं राज्य दर्शन के लिए प्रत्येक जिले से 20 विद्यार्थियों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) मुख्यालय करेंगे.वहीं कक्षा 11 वीं और 12वीं के लिए जिले से एक-एक विद्यार्थी का चयन नोडल अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा करेंगे. पिछली कक्षा में कम से कम 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं यात्रा पर जाने के पात्र होंगे.
पढ़ेंः अजमेर में ATS ने करीब 5 से अधिक बंदूक सहित 16 पार्ट्स किए बरामद
इसके अलावा राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर खेल, सांस्कृतिक, साहित्यिक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अंक दिए जाएंगे. उनका मेरिट से चयन होगा. मध्यावधि अवकाश के दौरान भ्रमण कराने के उद्देश्य है कि स्कूल की पढ़ाई बाधित नहीं हो और प्रतिभाशाली छात्रों को देश-प्रदेश के प्रमुख स्थलों के बारे में शैक्षणिक जानकारी मिल जाए. पात्र छात्र-छात्राएं संस्था प्रधान के माध्यम से 23 सितंबर तक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को आवेदन पत्र प्रस्तुत करेंगे. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय 30 सितंबर तक वरीयता से छात्र-छात्राओं का नाम चयन कर संयुक्त निदेशक को भेजेंगे.