केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी उपखंड में डेंगू का प्रकोप फैलने लगा है. जहां दो डेंगू मरीजों के पॉजिटिव रिपार्ट आने के बाद चिकित्सा विभाग हरकत में आया और घर-घर जाकर सर्वे किया.
बता दें कि गुर्जरवाड़ा क्षेत्र में एक आठ वर्षीय बालिका और कल्याण कॉलोनी में एक व्यक्ति डेंगू से ग्रसित पाया गया है. चिकित्सा विभाग की टीम ने डॉ. एस अली के नेतृत्व में इन क्षेत्रों में जाकर जांच की है. क्षेत्र में सर्वे शुरू करने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम एमपी स्लाईड लेकर मौसमी बीमारियों की जानकारी दे रही है, साथ ही लक्ष्ण वाले लोगों को उपचार दिया जा रहा है.
पढ़ेंः दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को धमकी देने का आरोपी अजमेर से गिरफ्तार
टीम में उमा शर्मा, ममता और रिजवाना मौजूद थी. इधर डेंगू के पॉजिटिव मिलने पर नगरपालिका द्वारा शहर में फोगिंग के लिए दो मशीनें मंगवाई है. एक मशीन से पहले ही डेंगू ग्रसित क्षेत्र में फोगिंग करवाई जा रही है.