अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में स्थित एक प्ले स्कूल में 9 वर्ष की बालिका के साथ संचालक के अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. बालिका अपने 2.5 साल के भाई को लेने के लिए प्ले स्कूल गई थी, इस दौरान संचालक ने उसके साथ अश्लील हरकत की. परिजनों ने थाने में संचालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहली बार में परिजनों ने किया अनसुना : अलवर गेट थाने के एएसआई नंद भंवर सिंह ने बताया कि नाबालिग बालिका के परिजनों का आरोप है कि 7 अक्टूबर को अलवर गेट थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी प्ले स्कूल में 2.5 वर्षीय भाई को घर ले जाने के लिए उसकी 9 वर्षीय बहन गई थी. इस दौरान स्कूल संचालक ने उसे टॉफी का लालच देकर अपने कक्ष में बुलाया और अश्लील हरकत की. इसकी शिकायत बालिका ने अपने परिजनों को की थी, लेकिन उन्होंने उसपर ध्यान नहीं दिया.
पढ़ें. Rajasthan : जैसलमेर में पिता ने घर पर 5 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार, गिरफ्तार
रोते-रोते घर पहुंची बालिका : उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर को बालिका अपने भाई को लेने के लिए दोबारा प्ले स्कूल गई थी. फिर से प्ले स्कूल संचालक बालिका को तोता दिखाने के बहाने छत पर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकत की. घटना के बाद बालिका अपने भाई को लेकर रोते-रोते घर पहुंची. परिजनों के पूछने पर उसने आपबीती सुनाई. बेटी की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने थाने में प्ले स्कूल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने भी मामले को गंभीर मानते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.