अजमेर. राजस्थान में 35 वर्षों से एक बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी जीतती आई है. इस बार पहली दफा कांग्रेसी रिपीट करने जा रही है. यह दावा अजमेर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक और गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह डी परमार ने किया. पर्यवेक्षक परमार गुरुवार को अजमेर में थे.
यहां सर्किट हाउस पर परमार ने अजमेर जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनकी नब्ज टटोली. कांग्रेस चुनावी मोड़ पर आ चुकी है. प्रदेश में कांग्रेस सरकार अपनी जनकल्याण कारी योजनाओं से मतदाताओं को प्रभावित कर रही है. वहीं दूसरी ओर संघटनात्मक रूप से भी कांग्रेस ने सक्रियता बढ़ा दी है. हाल ही में कांग्रेस में प्रदेश के 25 लोकसभा क्षेत्र में पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं.
अजमेर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक ने गुरुवार को पहली मुलाकात स्थानीय कांग्रेसियों के साथ की. सर्किट हाउस में पर्यवेक्षक राजेंद्र डी परमार ने जिले की आठों विधानसभा सीटों के दावेदारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की. ताकि किसी तरह का टकराव कार्यकर्ताओं के बीच ना हो. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारों ने पर्यवेक्षक परमार को बायोडाटा सौपें. साथ ही अपनी दावेदारी पेश कर सीट जीतने का भी भरोसा दिलाया. पर्यवेक्षक ने दावेदारों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावना को व्यक्तिगत रूप से सुना.
दावेदार कतार में आए नजर: सर्किट हाउस के कमरा नंबर 7 के बाहर टिकट के दावेदार और कार्यकर्ता पर्यवेक्षक राजेंद्र डी परमार से मिलने के लिए लालायित नजर आए. कमरे के बाहर दावेदारों और उनके समर्थकों की भीड़ लगी रही. मसूदा से कांग्रेस के मौजूदा विधायक राकेश पारीक, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, अजमेर दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी को भी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. बंद कमरे में व्यक्तिगत रूप से पर्यवेक्षक में दावेदारों समेत कार्यकर्ताओं को सुना.
यह बोले अजमेर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक: बातचीत में परमार ने कहा कि 35 वर्षों में चुनाव में एक बार कांग्रेस फिर भाजपा ने राजस्थान की सत्ता की बागडोर संभाली है. इस बार पहली दफा कांग्रेस रिपीट कर रही है. परमार ने दावा किया कि कांग्रेस 150 सीटों से आगामी चुनाव जीत रही है. गहलोत सरकार ने गरीब, मध्यम वर्ग, ओल्ड पेंशन योजना, स्मार्टफोन, चिरंजीव योजना, 500 रुपए प्रति गैस सिलेंडर इससे राजस्थान की जनता को बड़ी राहत मिली है.
बातचीत में परमार ने कहा कि मैं गुजरात से आता हूं. गुजरात में राजस्थान मॉडल की चर्चा रहती है. उन्होंने कहा कि देश में दो ही राज्य ऐसे हैं जहां सबसे ज्यादा गरीब और किसान हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास एक ही राज्य था. वर्तमान में चार राज्य कांग्रेस के पास हैं. तीन राज्य में कांग्रेस समर्थित सरकार है. परमार ने दावा किया कि 2024 में देश में कांग्रेस की सरकार बनेगी. यह सेमीफाइनल है राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना में कांग्रेस जीतेगी.
मेरा काम कार्यकर्ता को सुनने का है: कांग्रेस के अजमेर लोकसभा क्षेत्र के पर्यवेक्षक राजेंद्र डी परमार ने बातचीत में कहा कि वह कार्यकर्ताओं को सुनने के लिए आए हैं. कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही सरकार की योजना को घर-घर तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है, सब एक हैं.