ACB ने कुलपति के निजी गार्ड को 2.20 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा, कार्रवाई जारी - ajmer news in hindi
अजमेर के महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुलपति के निजी गार्ड को 2 लाख 20 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथों दबोचा है.
अजमेर. इस मामले में कुलपति को भी आरोपी बनाने की बात एसीबी के सूत्र बता रहे हैं. एसीबी के एसपी समीर कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह के निजी सुरक्षा गार्ड रणजीत सिंह ने नागौर के इंजीनियर राहुल मिर्धा कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाने की एवज में 2 लाख 20 हजार की रिश्वत मांगी थी.
रिश्वत की राशि कुलपति निवास पर ही ली गई और कुलपति से कॉलेज को परीक्षा केंद्र के अनुमति दिलवाने के लिए ली गई थी. एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते ही तुरंत रणजीत सिंह को भी दबोच लिया है. एसीबी की टीम ने कुलपति निवास के साथ ही कुलपति के कार्यालय की भी जांच की गई है जिसमें कई दस्तावेज मिले हैं.
ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग में अटकी हुई भर्तियों को लेकर आज ही होगा फैसला: शिक्षा मंत्री
ये भी पढ़ें: राजधानी में दिनदहाड़े फायरिंग, पेट्रोल पंप मालिक की मौके पर मौत
दस्तावेज के मुताबिक, कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल एसीबी की कार्रवाई कुलपति निवास पर अब तक जारी है. कार्रवाई के दौरान एसीबी एसपी समीर कुमार सिंह डीएसपी महिपाल सिंह पारस पंवार सहित एसीबी के अन्य अधिकारी मौजूद हैं.