अजमेर. जिले में सांप के काटने से 9 वर्षीय बच्चे की जेएलएन अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक के शव को अजमेर जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पढ़ेंः ब्यावर में रेलवे कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
लेकिन अव्यवस्थाओं के अभाव के चलते उसे संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां कुछ देर इलाज के बाद जहरीले सर्प के काटने के कारण उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया. वहीं भीलवाड़ा से पुलिस अजमेर पहुंची और मामले की तफ्तीश को शुरू कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.