पुष्कर (अजमेर). जिले के शेल्टर हाउस से एक खानाबदोश फरार होकर पुष्कर पहुंच गया. जिसके चलते चिकित्सा विभाग की टीम ने पुष्कर पुलिस की मदद से उसे एम्बुलेंस में बैठाकर वापस अजमेर के लिये रवाना किया. बता दें कि अजमेर में खानाबदोशों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद पुष्कर में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है.
इसी के चलते रविवार को प्रशासन ने कस्बे में अलग-अलग स्थानों पर सड़क किनारे अस्थाई रूप से निवास कर रहे साधु-संतों और खानाबदोशों की समझाइश की. बता दें कि उपखण्ड अधिकारी देविका तोमर, तहसीलदार पंकज बड़गुर्जर और थानाधिकारी राजेश मीणा ने कस्बे में फुटपाथ और अलग-अलग आश्रमों के बाहर निवास कर रहे खानाबदोश लोगों को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिये कस्बे की वैष्णव धर्मशाला में बने सेंटर के लिये भिजवाया.
ये भी पढ़ें: टिड्डी रिटर्नः धरतीपुत्रों पर छा रहा संकट का बादल...खेतों में मंडरा रहा टिड्डी दल
उपखण्ड अधिकारी तोमर ने सभी साधु-संतों और खानाबदोश लोगों को विश्वास दिलाया कि सेंटर हाउस में उनके लिये खाने,पीने और रहने की सभी सुविधाऐं की जाएगी.
प्रशासन की अपील के बाद कुछ साधु संत कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए राजी खुशी अपना सामान समेटकर सेंटर हाउस के लिये तैयार हो गए. वहीं कुछ सामान बांधकर इधर उधर रवाना हो गए. आपको बता दें कि धार्मिक नगरी पुष्कर में देश के कई हिस्सों से आकर सैकड़ों लोग फुटपात पर खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं.