अजमेर. आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी को लेकर अजमेर की कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. ये मुकदमा खानपुरा निवासी गयासुद्दीन ने करवाया है. जानकारी के मुताबिक गयासुद्दीन ने आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी में 4 लाख की एफडी 2016 में करवाई थी. जो कि जनवरी माह में पूरी तरह से मैच्योर्ड हो चुकी थी. लेकिन, सोसाइटी के अधिकारी गयासुद्दीन को चक्कर पर चक्कर लगवा रहे है और उनकी राशि देने से टाल रहे थे. जिस पर गयासुद्दीन ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है.
बता दें कि आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी के पहले भी कई मामले सामने आ चुके है. जिसमें सोसायटी की ओर से निवेशकों के साथ फ्रॉड किया गया है. आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी हजारों करोड़ों रुपए के घाटे में डूब चुकी है. जो अब निवेशकों का पैसा लौटाने से साफ इनकार कर रही है. सोसायटी के ब्रांच मैनेजर सुरेश चौधरी से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर पर मामले दर्ज हैं. उनको लेकर निवेशकों के पैसे अभी सोसायटी द्वारा लौटाए नहीं जा रहे. लेकिन, पैसे जमा जरूर किए जा रहे हैं. ऐसे में निवेशकों के सामने समस्या खड़ी हो चुकी है और उनके सामने एक सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी में उनकी जीवन भर की जमा पूंजी आखिर उनको मिल भी पाएगी या नहीं.
वहीं आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी को लेकर धीरे-धीरे मामले सामने आने लगे हैं. कोतवाली थानाधिकारी छोटेलाल ने जानकारी देते हुए बताया की गयासुद्दीन ने सोसायटी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. कोऑपरेटिव सोसायटी के ऊपर पहले से और भी कई मामले चल रहे हैं. निवेशकों को जैसे ही सोसाइटी के फ्रॉड किए जाने की जानकारी मिल रही है. जिनके भी साथ सोसायटी ने धोखा किया है. वह लोग मुकदमा दर्ज करवाने कोतवाली थाने पर पहुंच रहे हैं.