अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ का बहुचर्चित प्रकरण बंदूक की नोक पर लड़की के अपहरण मामले में अब फिर नया मोड़ सामने आया है. बंदूक की नोक पर अगवा करने के मामले में मुख्य आरोपी सुनील चौधरी को जमानत मिलने के बाद उसे गेगल थाना पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है. इस बार आरोपी सुनील चौधरी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है.
पढ़ें- बंदूक की नोक पर युवती के अपहरण मामले में सामने आ रही ये बड़ी खबर, जानें
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सुनील चौधरी को जमानत मिलने के बाद पीड़िता ने आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए गेगल थाना पुलिस ने आरोपी सुनील चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने आरोपी सुनील चौधरी पर दुष्कर्म और परिवार को जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया था.
पुलिस ने मामले में अनुसंधान प्रारंभ कर प्रकरण में आरोपी सुनील चौधरी के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने पर एक टीम का गठन किया था. गेगल थाना पुलिस ने आरोपी सुनील चौधरी को ग्राम आखरी से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि किशनगढ़ के एक घर पर तीन युवकों ने दिनदहाडे़ धावा बोलकर घर में मौजूद युवती का अपहरण कर लिया और घर में मौजूद पिता की डंडे व सरियों से पिटाई कर जख्मी कर दिया था. आरोपी युवकों ने दहशत फैलाने के लिए घर पर फायरिंग भी की थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद आरोपी जमानत पर रिहा हो गया था, लेकिन पीड़िता ने एक बार फिर आरोपी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील चौधरी को फिर से गिरफ्तार कर लिया है.