ETV Bharat / state

Accident in Ajmer: ट्रेलर और गैस टैंकर में भिड़ंत, 4 की मौत, कई वाहनों में लगी आग - अजमेर रोड पर खड़ा पुलिया

अजमेर में ट्रेलर और टैंकर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई वाहन आग की चपेट में गए.

accident in Ajmer
accident in Ajmer
author img

By

Published : Feb 17, 2023, 8:07 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 10:01 AM IST

अजमेर में ट्रेलर और गैस टैंकर की भिड़ंत

अजमेर. जिले के ब्यावर कस्बे में रानी बाग रिसोर्ट के पास गुरुवार देर रात ट्रेलर और टैंकर में हुई जोरदार भिड़ंत हो गई. पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई लोग घायल हो गए. आग 500 मीटर से अधिक क्षेत्र में फैल गई. हादसा इतना भीषण था कि हाईवे से गुजर रहे कई दुपहिया वाहन और दो ट्रक भी आग की चपेट में आ गए. इतना ही नहीं गरीब नवाज कॉलोनी और पास ही स्थित मिश्री पूरा सहित आसपास फैली आग से करीब आधा दर्जन मकान भी आग में चपेट में आ गए.

ट्रेलर और गैस टैंकर में भिड़ंत
ट्रेलर और गैस टैंकर में भिड़ंत

पढ़ें: Road Accident in Nagaur: बस और कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि मृतकों में गैस टैंकर का चालक और मार्बल ब्लॉक लेकर जा रहे टेलर का ड्राइवर शामिल है. इस भीषण हादसे में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में से तीन को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 8 पर रानी बाग रिसोर्ट के पास आवागमन अवरुद्ध हो गया है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

Accident in Ajmer
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी

पढ़ें: Road Accident in Bundi: ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 2 की मौत...2 घायल

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि हादसे में धमाका इतना जोरदार था कि दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी. वहीं, ट्रेलर और टैंकर में लगी आग की लपटें रात के अंधेरे में 1 किलोमीटर दूर तक नजर आ रही थी. बता दें कि अजमेर रोड पर खड़ा पुलिया के नजदीक यह हादसा हुआ. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. वही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

अजमेर में ट्रेलर और गैस टैंकर की भिड़ंत

अजमेर. जिले के ब्यावर कस्बे में रानी बाग रिसोर्ट के पास गुरुवार देर रात ट्रेलर और टैंकर में हुई जोरदार भिड़ंत हो गई. पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. साथ ही कई लोग घायल हो गए. आग 500 मीटर से अधिक क्षेत्र में फैल गई. हादसा इतना भीषण था कि हाईवे से गुजर रहे कई दुपहिया वाहन और दो ट्रक भी आग की चपेट में आ गए. इतना ही नहीं गरीब नवाज कॉलोनी और पास ही स्थित मिश्री पूरा सहित आसपास फैली आग से करीब आधा दर्जन मकान भी आग में चपेट में आ गए.

ट्रेलर और गैस टैंकर में भिड़ंत
ट्रेलर और गैस टैंकर में भिड़ंत

पढ़ें: Road Accident in Nagaur: बस और कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि मृतकों में गैस टैंकर का चालक और मार्बल ब्लॉक लेकर जा रहे टेलर का ड्राइवर शामिल है. इस भीषण हादसे में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों में से तीन को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने मौके पर पहुंच गए. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 8 पर रानी बाग रिसोर्ट के पास आवागमन अवरुद्ध हो गया है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

Accident in Ajmer
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी

पढ़ें: Road Accident in Bundi: ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 2 की मौत...2 घायल

प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि हादसे में धमाका इतना जोरदार था कि दूर तक विस्फोट की आवाज सुनाई दी. वहीं, ट्रेलर और टैंकर में लगी आग की लपटें रात के अंधेरे में 1 किलोमीटर दूर तक नजर आ रही थी. बता दें कि अजमेर रोड पर खड़ा पुलिया के नजदीक यह हादसा हुआ. मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है. वही कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

Last Updated : Feb 17, 2023, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.