अजमेर. केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में लगा हुआ है. इसी क्रम में गुरुवार को अजमेर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
आम आदमी पार्टी के अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक ने बताया कि, आम आदमी पार्टी उस दिन को काला दिन मानते हुए बिल वापस लेने की मांग कर रही है. इस तरह के बिल पास करने किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है. जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. केंद्र सरकार ने इन विधेयकों को किसान के हित में बताकर ध्वनिमत से सदनों में पास करा लिया. जबकि, विपक्ष इस बिल के खिलाफ खड़ा हुआ था. लेकिन सरकार ने विपक्ष की एक ना सुनी.
ये भी पढ़ेंः Special: राष्ट्रपति भवन के वास्तुकार एडविन लुटियंस ने ही बनाया था अजमेर के तोपदड़ा स्कूल का भी नक्शा
बता दें कि, विरोध प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली तख्तियां ले रखी थीं. उन्होंने केंद्र सरकार को चेताया है कि जब तक मोदी सरकार इन विधेयकों को वापस नहीं लेगी, तब तक आम आदमी पार्टी इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करती रहेगी. साथ ही अगर उनकी मांगे जल्दी नहीं मानी गई तो, आम आदमी पार्टी पूरे देश में उग्र आंदोलन करेगी. जिसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होगी.