ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: नवगठित नसीराबाद नगरपालिका में हुआ 91.57 फीसदी मतदान, जानिए क्या रहे बूथों के हाल

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:24 PM IST

अजमेर में नवगठित नगरपालिका निकाय नसीराबाद में इस बार पहली दफा चुनाव हो रहे हैं. वहीं शनिवार को मतदान के दौरान 91.57 फीसदी मतदान किया गया. इस दौरान बूथों पर मतदाता संख्या कम होने के कारण ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई.

निकाय चुनाव 2019 खबर, body election 2019 news

नसीराबाद( अजमेर ). प्रदेश ही नहीं देश की सबसे छोटी नगरपालिका में शुमार 20 वार्डो और 1044 मतदाताओं वाली नवगठित नसीराबाद नगरपालिका निकाय में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान बूथों पर मतदाता संख्या कम होने के कारण ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई.

बता दें कि ब्यावर मार्ग स्थित गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविधालय और जवाहर नवोदय विधालय में 10–10 वार्डो के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों पर मतदाता संख्या कम होने के कारण भीड़ नजर नहीं आई. वहीं पोलिंग पार्टियां बुथों पर मतदाता का इंतजार करती रहीं. जबकि उनसे ज्यादा तादाद में पुलिस और प्रशासनिक लवाजमा नजर आया.

नवगठित नसीराबाद नगरपालिका में हुआ 91.57 फीसदी मतदान

वहीं मतदान स्थलों का निर्धारित दूरी पर होने के कारण सियासी दलों और निर्दलीय उम्मीवारों के समर्थकों की भीड़ और वाहनों का जमावड़ा जरूर नजर आया. जिसके कारण सियासी दलों के दिग्गज नेता निकट ही डेरा जमाए स्थिति पर नजर रखते और दिशा निर्देश देते रहे. इस दौरान एनसीसी के कैडेट भी तैनात रहे. जो कि व्हील चेयर के माध्यम से दिव्यांगो को मतदान केंद्र में वोट करने के लिए पहुंचाते नजर आए.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019 : सीकर के तीनों निकायों में 148 बूथों पर होगा मतदान, ईवीएम का हुआ संग्रहण

आपको बता दें कि, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 35.63 प्रतिशत मतदान ही हुआ था. वहीं 1 बजे के बाद मतदान ने तेजी पकड़ी और आंकड़ा 73.95 प्रतिशत तक पहुंच गया. जिसके बाद 3 बजे तक 83.81 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 5 बजे तक मतदान यह आंकड़ा 91.57 फीसदी पर पहुंच गया.

इस दौरान करीब 1 बजे महाविधालय स्थित मतदान स्थल पर जनरेटर चलाने पर उससे उठने वाले धुएं और आवाज के कारण निकट ही मधु मक्खियों का झुण्ड आक्रोशित हो गया. जिसने नजदीक ही मौजूद सदर थाना सीआई कैलाश विश्नोई और 1 मतदाता पर हमला कर घायल कर दिया. जिन्हें तत्काल मतदान स्थल पर मौजूद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कस्बे के कोटा रोड स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

नसीराबाद( अजमेर ). प्रदेश ही नहीं देश की सबसे छोटी नगरपालिका में शुमार 20 वार्डो और 1044 मतदाताओं वाली नवगठित नसीराबाद नगरपालिका निकाय में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान बूथों पर मतदाता संख्या कम होने के कारण ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई.

बता दें कि ब्यावर मार्ग स्थित गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविधालय और जवाहर नवोदय विधालय में 10–10 वार्डो के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों पर मतदाता संख्या कम होने के कारण भीड़ नजर नहीं आई. वहीं पोलिंग पार्टियां बुथों पर मतदाता का इंतजार करती रहीं. जबकि उनसे ज्यादा तादाद में पुलिस और प्रशासनिक लवाजमा नजर आया.

नवगठित नसीराबाद नगरपालिका में हुआ 91.57 फीसदी मतदान

वहीं मतदान स्थलों का निर्धारित दूरी पर होने के कारण सियासी दलों और निर्दलीय उम्मीवारों के समर्थकों की भीड़ और वाहनों का जमावड़ा जरूर नजर आया. जिसके कारण सियासी दलों के दिग्गज नेता निकट ही डेरा जमाए स्थिति पर नजर रखते और दिशा निर्देश देते रहे. इस दौरान एनसीसी के कैडेट भी तैनात रहे. जो कि व्हील चेयर के माध्यम से दिव्यांगो को मतदान केंद्र में वोट करने के लिए पहुंचाते नजर आए.

पढ़ें: निकाय चुनाव 2019 : सीकर के तीनों निकायों में 148 बूथों पर होगा मतदान, ईवीएम का हुआ संग्रहण

आपको बता दें कि, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 35.63 प्रतिशत मतदान ही हुआ था. वहीं 1 बजे के बाद मतदान ने तेजी पकड़ी और आंकड़ा 73.95 प्रतिशत तक पहुंच गया. जिसके बाद 3 बजे तक 83.81 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 5 बजे तक मतदान यह आंकड़ा 91.57 फीसदी पर पहुंच गया.

इस दौरान करीब 1 बजे महाविधालय स्थित मतदान स्थल पर जनरेटर चलाने पर उससे उठने वाले धुएं और आवाज के कारण निकट ही मधु मक्खियों का झुण्ड आक्रोशित हो गया. जिसने नजदीक ही मौजूद सदर थाना सीआई कैलाश विश्नोई और 1 मतदाता पर हमला कर घायल कर दिया. जिन्हें तत्काल मतदान स्थल पर मौजूद 108 एम्बुलेंस के माध्यम से कस्बे के कोटा रोड स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

Intro:
नसीराबाद ( अजमेर ) प्रदेश ही नही देश की सबसे छोटी नगरपालिका में शुमार 20 वार्डो व 1044 मतदाताओं वाली कस्बे के ब्यावर मार्ग पर हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित नवगठित नसीराबाद नगरपालिका निकाय में पहली मर्तबा हो रहे चुनाव को लेकर जहा मतदाताओं में नगरपालिका चुनाव के लिए उत्साह नजर आया मगर मतदाताओं के समूह नजर नही आये और ब्यावर मार्ग स्थित गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविधालय व जवाहर नवोदय विधालय में 10 – 10 वार्डो के लिए बनाये गये मतदान केन्द्रों पर भी मतदाता संख्या कम होने के कारण भीड़ नजर नही आई और पोलिंग पार्टिया भी बुथो में मतदाता इंतजार करती रही जबकि उनसे काफी तादाद में ज्यादा पुलिस व प्रशासनिक लवाजमा नजर आया जबकि मतदान स्थलों की निर्धारित दुरी के बाद सियासी दलों व निर्दलीय उम्मीवारो के समर्थको की उमड़ी भीड़ जरुर व वाहनों का जमावड़ा भी नजर आया जिनमे सियासी दलों के दिग्गज नेता निकट ही डेरा जमाये स्थिति पर नजर रख दिशा निर्देश दे रहे थे .

सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान व सुबह 10 बजे तक 35 . 63 प्रतिशत मतदान तत्पश्चात 1 बजे तक तेज गति से हो रहे मतदान का आंकड़ा 73 . 95 प्रतिशत एवं 3 बजे तक 83 . 81 प्रतिशत मतदान हुआ तथा 5 बजे तक 91 . 57 फीसदी मतदान हुआ .

दोनों मतदान स्थलों पर रिटर्निग ऑफिसर राकेश गुप्ता , सहायक निर्वाचन अधिकारी बुद्धि प्रकाश मीणा , एरिया मजिस्ट्रेट केकड़ी एस डी एम सुरेन्द्र सिंह , जोनल मजिस्ट्रेट विकास अधिकारी पीसांगन विजय सिंह , जोनल मजिस्ट्रेट तहसीलदार किशनगढ़ मोहनसिंह राजावत , जोनल मजिस्ट्रेट विकास अधिकारी रामावतार यादव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा एडिशनल एस पी जयनारायण मीणा , डिप्टी बृज मोहन असवाल , सिटी थाना सी आई लक्षमण सिंह नाथावत , सदर थाना सी आई केलाश विश्नोई सहित भारी संख्या में पुलिस लवाजमा तेनात रहा तथा मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से शांतिपूर्ण होने से पुलिस व प्रशासन ने भी राहत की साँस ली वही इस दोरान एन सी सी के केडेट भी तेनात रहे जो की व्हील चेयर के माध्यम से दिव्यांगो को मतदान केंद्र में वोट करने पहुचा रहे थे .

जब कुछ मतदाताओं से बात की तो नगरपालिका में पहली बार आयोजित होने वाले चुनाव के प्रति उत्साह के साथ बताया की उन्होंने विकास के मुद्दे पर वोट किया हे तथा पालिका में बोर्ड बनने के साथ विकास के मार्ग प्रशस्त होंगे वही सियासी दलों ने अपनी पार्टी की नीतियों व विकास के दम पर जीत का दावा किया हे .

इस दोरान करीब 1 बजे महाविधालय स्थित मतदान स्थल पर जेनरेटर चलाने पर उसके उठने वाले धुएं व आवाज से निकट ही मधु मक्खियों का झुण्ड आक्रोशित हो गया और मधुमक्खियो के झुण्ड ने नजदीक ही मोजूद सदर थाना सी आई केलाश विश्नोई व 1 मतदाता पर हमला कर घायल कर दिया जिन्हें तत्काल मतदान स्थल पर मोजूद 108 एम्बुलेंस के माध्यम कस्बे के कोटा रोड स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय पहुचाया गया जहा उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी .

अब 5 बजे बाद मतदान के चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे सियासी दलों सहित निर्दलीय 54 उम्मीदवारों का भाग्य ई वी एम की पेटी में केद हो गया तथा ई वी एम का पिटारा आगामी 19 नवम्बर को खुलने ही पता चलेगा की कोन उम्मीदवार गया हार और कोंन पहनेगा फूलो का हार जबकि दोनों सियासी दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे वही निर्दलीय रूप से किस्मत आजमा रहे उम्मीदवार भी जीत का दम ठोक रहे हे .



Body:अतुल सेठी संवाददाता नसीराबाद RJC10078Conclusion:9414379851
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.