नसीराबाद (अजमेर). कस्बे में शनिवार को 6 संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद कस्बे में संक्रमितों का आंकड़ा 102 हो गया है. वहीं, कस्बे के 2 वृद्धों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. छावनी परिषद प्रशासन की ओर से संक्रमित व्यक्तियों के क्षेत्रों में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव करवाया जा रहा हे.
बता दें कि शुक्रवार रात तक नगर में 4,650 संदिग्ध रोगियों की सैम्पलिंग की जा चुकी है. इनमें से 4,472 रोगियों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें 102 रोगी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए स्थापित किए गए फ्रामजी चौक स्थित "कोविड केयर सेन्टर" जीडी टॉवर में इस वक्त एक भी मरीज भर्ती नहीं है जो उक्त सेंटर के औचित्य पर सवालिया निशान लगा रहा है.
पढ़ेंः केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती
पूर्व में की गई व्यवस्था के तहत कोरोना संक्रमित रोगियों को अजमेर या सरकार की ओर से स्थापित "कोविड केयर सेन्टर" पर उपचार के लिए भेज दिया जाता था और स्वस्थ होने के साथ ही रोगी और उसके परिजनों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी निर्देशों की पालना करनी होती थी. उस वक्त कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी कम थी. जबकि नई व्यवस्था लागू किए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. जो जनता और प्रशासन दोनों के लिए चिंता का विषय बन गया है.