अजमेर. जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में जिला स्पेशल टीम और सीओ सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी महंगे शौक पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते थे. अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने पत्रकार वार्ता कर 40 से अधिक वारदातों का खुलासा किया है.
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को अलग-अलग जगह से संदिग्ध होने पर पूछताछ कर नागौर, कुचामन के रूपपुरा निवासी मोहन सिंह (37) पुत्र उम्मेद सिंह, मोगासा निवासी शंकर मेघवाल (27) पुत्र खिंयाराम मेघवाल और रायधनु निवासी नरेश जाट उर्फ नैनाराम (37) पुत्र गणेशाराम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 7 चौपहिया और 8 दुपहिया वाहन भी जब्त किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. किशनगढ़ सीओ सिटी मनीष शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पढ़ें. भरतपुर रेंज पुलिस का धरपकड़ अभियान, धौलपुर से 458 अपराधियों को किया गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज से मिली मदद : पुलिस आरोपियों से गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जेल से निकलते ही अपने पुराने साथियों की तलाश करते हैं और वाहन चुराना शुरू कर देते हैं. अरोपी वाहन चुराने के बाद अपने जेल के पुराने मित्रों के जरिए ओने-पौने दामों में वाहन बेच देते थे. उन्होंने बताया कि वाहन चोर गिरोह की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम ने पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई.