अजमेर. रामगंजथाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 3 अज्ञात बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी में लूट का असफल प्रयास किया. बाइक सवार 3 बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के सुरक्षाकर्मी के साथ हाथापाई करते हुए अंदर प्रवेश तो किया, लेकिन वारदात को अंजाम नहीं दे पाए. घटना लगभग सुबह 9 बजे की बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस के आला अफसर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया. पुलिस ने गार्ड के बयानों के आधार पर शहर में नाकाबंदी करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं शहर में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं.
बैंक गार्ड छोटू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह के समय 3 बदमाश कंपनी में पहुंचे. जिनके पास पिस्टल थी और वह धक्का-मुक्की करने लगे. जिसके बाद बैंक का सायरन जैसे ही बजा, तो लुटेरे मौके से भाग निकले. वहीं रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में शुरू की.
पढ़ें- अलवर: हथियारों के बल पर कंपाउंडर से 5 लाख 40 हजार की लूट, दवा लेने के बहाने घर में घुसे बदमाश
रामगंजथाना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, कंपनी से सूचना मिली थी कि 3 बदमाश हथियार के साथ अंदर घुसे हैं. जिनमें 2 लुटेरे कंपनी के ऑफिस में गए थे. वहीं तीसरे लुटेरे को गेट पर ही गार्ड ने रोक दिया, लुटेरों के शोर मचाते ही कंपनी का सायरन बजने लगा, और लुटेरे वहां से भागने लगे, जिसके बाद गार्ड ने लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन वह मौके से फरार हो गए, पुलिस ने कंपनी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.